IND vs AUS VIRAT KOHLI TEAM INDIA

Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) को अपने घर में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) 22 नवंबर से 7 जनवरी तक खेली जायेगी.

ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में भारतीय टीम को कम से कम 4 मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, तभी टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बना सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी फाइनल में जगह बनाने के लिए 4 मैच जीतने जरूरी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को इस 5 मैचों की सीरीज में कम से कम 2 मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि उसके 2 मैच श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ खेला जाना बाकी है.

Virat Kohli ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर की बात

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना आसान नही होने वाला है, लेकिन भारतीय टीम इससे पहले 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज को लेकर बात की है. विराट कोहली ने सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की तारीफ़ की है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि वो माइंडसेट मुझे काफी अच्छे से समझ आता है कि इतनी प्रतिस्पर्धी टीम है वो, 11 लोग सब एक पेज पर होते हैं और उन्हें पता है कि गेम में क्या चल रहा है.”

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान बात करते हुए कहा कि

“एक इंच भी मिलेगा तो वो उस चीज को भुनाने को देखेंगे. तो मेरी मोटिवेशन और बढ़ जाती है तो इस टीम के खिलाफ जो इतने जागरूक हैं, इतने प्रेजेंट हैं, उस स्थिति में, उनका स्किलसेट इतना है और इतने प्रतिस्पर्धी है, तो मुझे अपने खेल को ऊपर उठाना ही पड़ेगा, इस टीम को हराने के लिए, नहीं तो जितना मोटिवेशन और ड्राइव और जागरूकता इन लोगों की है, ये मतलब आपको मौका भी नहीं देंगे, गेम में वापस आने का.”

(Virat Kohli) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ही रहा है बेहतर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने फैंस से वादा किया है कि इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अलग स्तर का होने वाला है. विराट कोहली ने इस दौरान कहा कि

“इसी वजह से मुझे अपने गेम को हमेशा एक दूसरे लेवल पर लेकर जाना पड़ा. स्थिति की वजह से, क्योंकि इन लोगों की जो एनर्जी और गेम देखने का जो तरीका है, मुझे अच्छे से समझ आया कि ये बहुत प्रतिस्पर्धी है. आपको इनको हराने के लिए अपने प्रतिस्पर्धा को और ऊपर लेकर जाना होगा. तो मुझे लगता है कि वो चीज नैचुरली हुई क्योंकि मैं नैचुरली बहुत प्रतिस्पर्धी हूं. तो अगर आपको जीतना है विरोधी टीम के खिलाफ तो, आपको नए-नए तरीके ढूंढने पड़ेंगे. हर टीम के खिलाफ आपका एक अलग तरीका होता है खेलने का. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ये चीज मेरे लिए काम करी है. क्योंकि वो किस तरह की क्रिकेट खेलते हैं मुझे वही क्रिकेट एक और कदम आगे लेकर जाने खेलना है.”

विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा ही बेहतर रहा है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैचों की 44 पारियों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और पांच अर्द्धशतक निकले हैं. विराट कोहली से इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

ALSO READ: IND vs NZ: जडेजा या अश्विन नहीं केन विलियमसन की जगह खेल रहा यह खिलाड़ी बना ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’, कहा- ‘ये बहुत बड़ी बात है भारत में..’