IND vs NZ: अन्तिम मैच नहीं हारी टीम इंडिया, भारत के साथ हो गया बेईमानी! जीत थी पक्की खुद रोहित ने किया कबूल
IND vs NZ: अन्तिम मैच नहीं हारी टीम इंडिया, भारत के साथ हो गया बेईमानी! जीत थी पक्की खुद रोहित ने किया कबूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत एक मैच में जीत नहीं हासिल कर सकी. पहली बार भारत को घर में क्लीनस्वीप किया है. टीम इंडिया पहले 2 मैच हार कर सीरीज  गवा दिया था. अब भारतीय टीम अंतिम मैच में अपना सबका कुछ झोक कर क्लीनस्वीप होने से बचना था. लेकिन यह पहले बार रोहित की कप्तानी में हुआ और न्यूजीलैंड  ने भारत को क्लीन स्वीप किया. अंतिम मैच में भारतीय टीम के तरफ से एक बार फिर सिर्फ ऋषभ पंत विपक्षी गेंदबाज के सामने संघर्ष कर जीत लिए खेल रहे थे. रोहित-कोहली की बल्लेबाजी से हर कोई खफा है. लेकिन इस मैच में एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

अंतिम मैच नही हारती टीम इंडिया, पंत के साथ हुआ बेईमानी

दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया बिलकुल जीत के करीब थी. भारत को जीत के लिए 147 रन का मामूली लक्ष्य मिला . भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गये. इस मामूली से लक्ष्य के सामने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ढेर हो गए. लेकिन ऋषभ पंत ने इस मैच को अकेले बचाए रखा. वह जब तक मैदान पर रहे भारत जीत के करीब लगता था. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के साथ बेईमानी हो गयी जिसकी वजह से भारत को हार मिली.

थर्ड अंपायर ने दिया गलत फैसला

दरअसल, ऋषभ पंत विवादास्पद तरीके से आउट हुए. ऋषभ पंत ने 57 गेंद में 64 रन बनाये वह जीत के नजदीक जा रहे थे. एजाज पटेल के ओवर में पंत को विकेटकीपर ब्लंडेल ने कैच कर लिया. और आउट की अपील करने लगे फील्ड अंपायर ने not out करार दिया, न्यूजीलैंड ने रिव्यु लिया फैसला थर्ड अंपायर के हाथो में गया. लेकिन थर्ड अंपायर से गलती हुई.

अल्ट्राऐज में स्पाइक दिखा जो बल्ले से गेंद की टकराने की थी या पैड और बल्ले से टकराने की थी. यह बिलकुल पता नहीं चल रहा था. लेकिन संदेहास्पद स्थिति में भी थर्ड अंपायर फील्ड अंपायर के साथ न जाकर आउट करार दे दिए. और पंत आउट हो गये. उनके आउट होते ही भारतीय टीम हार गयी.

रोहित ने भी पंत के आउट होने पर बोले अगर अगर सबूत नहीं थे तो फिल्ड अंपायर का फैसला मानी होना चाहिए. सुनील गावस्कर ने भी सवाल उठाए. वही पंत बहुत ही नाराज दिखे अंपायर से बात की उन्होंने बताया की उनका बल्ला नहीं लगा है.

ALSO READ:IND vs NZ: 0-3 से सीरीज हारने के बाद भड़के कप्तान रोहित शर्मा, सरेआम इस दिग्गज को ठहराया सीरीज हार का जिम्मेदार, कहा “हमने पहले ही…