Team India IND vs NZ

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई के वानखेड़े में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में भारतीय टीम(Team India) को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वानखेड़े में टीम इंडिया 0-2 से सीरीज हारकर ही मैदान पर उतरी थी. भारतीय टीम के लिए ये तीसरा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी था. हालांकि टीम इंडिया ऐसा करने में असफल रही और भारत को 25 रनों से इस मैच में शिकस्त झेलना पड़ा.

भारत की इस हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज भी 0-3 से गंवा दिया है और पहली पारी टीम इंडिया के सामने ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. 65 सीरीज में ये पहला मौका है, जब भारत को 0-3 से शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी है.

पहली पारी में Team India ने हासिल की थी 28 रनों की बढ़त

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत तो बेहद खराब रही, लेकिन उसके बाद विल यंग (Will Young) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. विल यंग ने जहां 71 रनों की पारी खेली, वहीं डेरिल मिचेल के बल्ले से 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी निकली. न्यूजीलैंड की टीम ने इस पारी की बदौलत पहली पारी में 235 रन बनाए थे.

भारत (Team India) के लिए इस पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 तो वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप को 1 विकेट मिला.

वहीं जब टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30, शुभमन गिल ने 90, ऋषभ पंत ने 60 और वाशिंगटन सुंदर ने 38 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 263 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की टीम के लिए एजाज पटेल ने 5 विकेट झटके. कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और इश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिले, तो वहीं 2 बल्लेबाज रनआउट हुए.

न्यूजीलैंड ने 25 रनों से तीसरे टेस्ट मैच में भारत को दी शिकस्त

दूसरी पारी में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम 28 रनों से पीछे थी, इसके बाद विल यंग 51 और डेरिल मिचेल के 21, ड्वेन कॉनवे के 22 और ग्लेन फिलिप्स के 26 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में कुल 174 रन बनाए, जिसकी वजह से भारत के सामने कीवी टीम ने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा.

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर धराशायी हो गई. ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने जरुर थोड़े देर तक लड़ाई लड़ी, लेकिन वो भी कुछ खास नही कर सके और अंत में भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की गलती की वजह से भारत की शर्मनाक हार

गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया (Team India) के कोच बने हैं, भारत का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी और अब क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय टीम को अपने घर में सीरीज 0-3 से गंवाना पड़ा है.

भारत की हार में सबसे बड़ी गलती रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की रही है, टेस्ट में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में बीसीसीआई सीनियर्स खिलाड़ियों को बिलकुल भूल गई है. टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी अनुभव होता है, जिसकी कमी इस टीम इंडिया में नजर आ रही है.

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में अकेले भीड़ गए ईशान किशन, गेंद बदलने को लेकर जमकर हुई अंपायर से बहस, अंपायर ने ईशान को दी धमकी