IND vs NZ Team India predicted squad

IND vs NZ 3rd Test Match Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 1 नवंबर 2024 से मुंबई में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) अब तक खेले गये पहले 2 मैचों में शिकस्त का सामना कर चुकी है. ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) 3-0 से सीरीज जीतकर भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.

खबरों की मानें तो लगातार भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तीसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. आइए नजर डालते हैं तीसरे टेस्ट मैच की सम्भावित प्लेइंग 11 पर.

IND vs NZ: शुभमन गिल को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

तीसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ) से शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में गर्दन में अकड़न की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही बन सके थे, ऐसे में उनकी जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दिया गया था और सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर कर दिया गया था.

हालांकि जिस उम्मीद से शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया गया था वो उस उम्मीद पर खरे नही उतर सके थे, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बार फिर शुभमन गिल की जगह अनुभवी केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका देने के बारे में सोच रही है.

IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप का बाहर होना तय

तीसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ) में 2 बड़े बदलाव गेंदबाजी में भी देखने को मिलने वाले हैं. भारत के लिए लगातार 4 टेस्ट मैच खेल चुके जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया में एक और बदलाव आकाश दीप (Akash Deep) के रूप में देखने को मिलने वाला है.

आकाश दीप को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था, लेकिन वो सिर्फ 6 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे, आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ तो काफी प्रभावित किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अब तक अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट आकाश दीप के जगह अनुभवी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ मैदान में उतर सकती है.

IND vs NZ: तीसरे टेस्ट मैच की सम्भावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और हर्षित राणा.

ALSO READ: मुंबई टेस्ट से पहले Gautam Gambhir को लेकर आई बुरी खबर, धोखाधड़ी करने के आरोप में भारतीय कोच को हो सकती है जेल!