आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विवाद Lucknow Super Giants की टीम के साथ देखा गया। जब टीम के मालिक संजीव गोयनका और फ्रेंचाइजी के कप्तान केएल राहुल के बीच विवादों की खबर सुनने में आई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच की हार के बाद वो मैदान पर कैमरा के सामने भी दिख गया। जिसका असर इस फ्रेंचाइजी के फाइनल रिटेन लिस्ट में भी नजर आ गया है।
केएल राहुल को Lucknow Super Giants ने किया बाहर, पूरन को 21 करोड़
पिछले साल में विवाद के साथ ही साथ Lucknow Super Giants टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा था। जिसका जिम्मेदार फ्रेंचाइजी कप्तान केएल राहुल को मानती थी। जिसके कारण ही उन्हें अब रिटेन नहीं किया गया है। फ्रेंचाइजी केएल राहुल को बतौर खिलाड़ी चाहती थी, लेकिन राहुल ने टीम के साथ बने रहने से इंकार कर दिया।
जिसके कारण ही इस फ्रेंचाइजी की रिटेन लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का है। जिन्हें टीम जल्द ही अपना अगला कप्तान भी नियुक्त कर सकती है। पूरन को 21 करोड़ की बड़ी रकम देने के बाद फ्रेंचाइजी ने युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को भी रिटेन करने का अहम फैसला किया है। इसके अलावा उम्मीद के अनुरूप इंटरनेट पर हाल में ही हीरो बने मंयक यादव को भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ रिटेन किया है। जिनकी गेंदबाजी के फिलहाल सभी दिग्गज भी फैन बन गए हैं।
आरटीएम लिस्ट पर भी रहेगी सभी की नजर
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद फ्रेंचाइजी ने युवा आयुष बदोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपने साथ रोक लिया है। इसके अलावा बांए हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान को भी Lucknow Super Giants ने कहीं जाने नहीं दिया है। जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी की गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है। अब बात अगर आरटीएम की करें तो इसके लिए 3 नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें क्विटंन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और क्रुनाल पांड्या का नाम सामने आ रहा है। इन तीनों में से किसी एक पर फ्रेंचाइजी अपने आरटीएम का इस्तेमाल करेगी।
Lucknow Super Giants टीम की रिटेन लिस्ट
निकोलस पूरन-21 करोड़
रवि बिश्नोई- 11 करोड़
मंयक यादव- 11 करोड़
आयुष बदोनी- 4 करोड़
मोहसिन खान- 4 करोड़