आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जब से कदम रखा है, तभी से टीम तब से सुर्खियों में है। टीम पहले सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में चैंपियन में रही। इसके बाद अगले सीजन में टीम रनर अप रही, लेकिन हार्दिक पंड्या के जाते ही फिसड्डी साबित हुई और पिछले सीजन में अंक तालिका में 8वें नंबर पर रही।
अब टीम अगले सीजन में दमदार वापसी करना चाहती है, इसलिए टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के पहले कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है। आइए जानते हैं कौन हैं यह खिलाड़ी?
Gujarat Titans से मोहम्मद शमी की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी होंगे रिटेन
खबरों के अनुसार, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम शुभमन गिल, राशिद खान और साईं सुदर्शन को रिटेन कर सकती है। इनके अलावा राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम में बनाए रखने की योजना है। IPL 2024 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, लेकिन इस बार टीम का कप्तान बदल सकता है, फ्रेंचाइजी किसी कप्तानी मैटिरियल खिलाड़ी को नीलामी में खरीदने की कोशिस करेगी या फिर राशिद खान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
पिछले सीजन गिल का बल्ला भले ही शांत रहा हो, लेकिन 2023 में उन्होंने 890 रनों के साथ गुजरात (Gujarat Titans) को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, राशिद खान ने 2023 में 27 विकेट चटकाए थे, हालांकि 2024 में उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा और उन्होंने सिर्फ 10 विकेट लिए।
इसके अलावा फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले मोहम्मद शमी को रिलीज कर सकती है, मोहम्मद शमी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए पिछले 2 सीजन खेले हैं, इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 33 मैचों में 48 विकेट झटके हैं। आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लिया था, तो पहले सीजन में टीम को चैम्पियन बनाने में 20 विकेट झटके थे।
इतने पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी Gujarat Titans की टीम
BCCI की रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार, यदि गुजरात गिल, राशिद और साई सुदर्शन को रिटेन करती है, तो इन तीनों पर टीम का कुल खर्च 43 करोड़ रुपये होगा। साथ ही, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करने के लिए टीम को 8 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे।
इन रिटेंशनों के बाद, गुजरात टाइटंस के पास नीलामी के लिए 69 करोड़ रुपये का पर्स रहेगा, जिससे वे अपनी टीम को और मजबूत कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गुजरात की टीम नए रणनीतियों के साथ IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन करेगी और पिछली कमियों को सुधारने की कोशिश करेगी।