आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर पास आ रही है, और टीमों में रिटेंशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन लिस्ट इसी दिन तक बीसीसीआई (BCCI) को सौंपेंगी। इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि CSK उन्हें रिटेन न करने का फैसला कर सकती है। आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी अपने सबसे बड़े आलराउंडर को क्यों रिलीज कर सकती है।
2022 में कप्तानी का विवाद बन सकता है जडेजा के बाहर होने की वजह
रवींद्र जडेजा का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गहरा नाता रहा है। साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को 9.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। वें पिछले करीब 14 वर्षों से जडेजा इस फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं, और टीम को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
2022 में CSK ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया और यहां तक कि कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी, लेकिन सीजन के बीच में ही कप्तानी उनसे वापस ले ली गई। इस घटनाक्रम के बाद जडेजा और फ्रेंचाइजी के संबंधों में कुछ खटास भी देखी गई।
2023 के सीजन में जडेजा ने CSK के लिए कई निर्णायक मैच जिताए और फाइनल में भी उनका आखिरी ओवर में चौका जड़कर टीम को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाना फैंस के लिए एक यादगार लम्हा था। इसके बावजूद, रिटेंशन को लेकर उनकी स्थिति अनिश्चित नजर आ रही है।
जडेजा के लिए RTM का इस्तेमाल कर सकती है CSK
RevSports की एक यूट्यूब लाइव रिपोर्ट के मुताबिक, CSK जडेजा को रिटेन करने के बजाय उन्हें रिलीज कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
हालांकि, चेन्नई के पास राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प रहेगा, जिससे वे सबसे ऊंची बोली की बराबरी कर सकते हैं और जडेजा को फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
वहीं रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के 240 मैचों में 2959 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 129.72 का रहा है। गेंदबाजी में भी 160 विकेट लेकर उन्होंने 7.62 की इकॉनमी बनाए रखी है, और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 रहा है।