Sunrisers Hyderabad: हेनरिक क्लासेन 23 करोड़, पैट कमिंस 18, नितीश रेड्डी-अभिषेक समेत 5 रिटेन खिलाड़ी को काव्या मारन ने दिए इतने करोड़
Sunrisers Hyderabad: हेनरिक क्लासेन 23 करोड़, पैट कमिंस 18, नितीश रेड्डी-अभिषेक समेत 5 रिटेन खिलाड़ी को काव्या मारन ने दिए इतने करोड़

आईपीएल 2025 की रिटेन लिस्ट सामने आने लगी. सभी टीमें अपने रिटेन लिस्ट तय हो चुकी है. 31 तारीख को सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ी के नाम सामने आ गए है. कई दिग्गज खिलाड़ी ने अपने अपने टीम छोड़ दिए है. और नीलामी में आना चाहते है. Sunrisers Hyderabad ने भी अपनी रिटेन खिलाड़ी के और पैसा तय कर दिए है. Sunrisers Hyderabad की मालकिन काव्या मारन ने दिग्गज खिलाड़ी के नाम चुना है. आईपीएल ऑक्शन इसी साल नवंबर या दिसंबर में हो सकता है. इस बार का आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है जिसमे पूरी टीम बल्दी हुई नजर आएगी वही  यह तय है कि बोली का रिकॉर्ड भी बनेगा क्योकि नीलमी में दिग्गज खिलाड़ी उतरने वाले है.

Sunrisers Hyderabad :हेनरिक क्लासेन 23 करोड़, पैट कमिंस 18

Sunrisers Hyderabad की रिटेन लिस्ट की बात करे तो पिछली बार उनकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. जिसमे विदेशी खिलाड़ियों ने जमकर बल्लेबाजी की वही कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार कप्तानी की थी. अब काव्या मारन ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. क्रिकइन्फो के मुताबिक टीम ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया है. वही पैट कमिंस को 18 करोड़ में रिटेन हुए. काव्या मारन ने तीसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में ट्रेविस हेड जैसे घातक बल्लेबाज को रिटेन 14 करोड़ में रिटेन किया है.

नितीश रेड्डी-अभिषेक इतने में हुए रिटेन

Sunrisers Hyderabad में रिटेन भारतीय खिलाड़ी में 2 ही खिलाड़ी के नाम है जो अभी रिटेन होंगे. पहला है अभिषेक शर्मा जिन्हें टीम ने 14 करोड़ में रिटेन किया है. वही नितीश कुमार रेड्डी जो भारतीय टीम में इस बार डेब्यू कर चुके है उनको 6 करोड़ में रिटेन किया है.

बता दें, 5 खिलाड़ी रिटेन करने के बाद टीम के पास एक विकल्प बचेगा। जिसे टीम आरटीएम के तौर पर नीलामी में इस्तेमाल कर सकती है।. नितीश कुमार रेड्डी को अभी पिछले सीजन में 20 लाख ही मिल रहे थे अब महज 3 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद उनकी कीमत 6 करोड़ हो चुकी है.

ALSO READ:IPL 2025: केएल राहुल रिलीज, निकोलस पूरन कप्तान, मयंक यादव को 11 करोड़, LSG की रिटेन लिस्ट फाइनल, 4 भारतीय खिलाड़ी रिटेन!