Hardik Pandya: किसी खिलाड़ी का बीसीसीआई (BCCI) से पंगा लेना कभी भी सफल नहीं रहा है। बोर्ड ने इस चक्कर में कई खिलाड़ियों को टीम से ही बाहर का रास्ता दिया है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के छोटे भाई को अब बीसीसीआई का गुस्सा देखकर रोना आ गया। जिसके कारण ही अब वो भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट और बीसीसीआई (BCCI) से माफी मांगने को भी तैयार हो गया है, जिससे दोबारा उसकी टीम में वापसी हो सके।
BCCI से हार गया Hardik Pandya का छोटा भाई
वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद सलामी बल्लेबाजी के तीसरे विकल्प के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) नजर आते थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी हुई, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में टीम ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया।
जहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके खुद की जगह टीम में पक्की कर ली। वनडे विश्व कप के बाद जब टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दौरे पर गई तो बेंच पर बैठने को कहा गया, जिससे वो उतने खुश नहीं थे। उसी दौरे से वो मानसिक थकान के कारण वापस भारत आ गए। जिसके बाद वो टीवी शो में नजर आए। जिससे बीसीसीआई (BCCI) बहुत खुश नहीं था, जिसके कारण ही वो अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
घरेलू क्रिकेट को इंग्रोर करने की मिली सजा
टीम इंडिया के स्टार आलरांउडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अपना छोटा भाई मानते हैं। इसी को देखते हुए जब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) घरेलू क्रिकेट नहीं खेले तो ईशान किशन ने भी खेलने से मना कर दिया और मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन कर लिया। जिसके बाद तो चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका ही नहीं दिया। अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें इंडिया ए का सदस्य बनाया गया है।
जहाँ पर वो जब टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलेंगे, तो उनकी मुलाकात दोबारा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से होगी। जहाँ पर वो माफी मांग कर दोबारा टीम इंडिया में खेलने की गुजारिश कर सकते हैं।
ईशान फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण माफी मांगने पर उनकी टीम में वापसी भी हो सकती है।