भारतीय टीम इस समय कई जगह मैच खेल रही है. भारतीय टीम में 3 टीम बन चुकी है. इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. वही टी20 टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी टीम रवाना होनी है. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान हो चुका है. टीम कई युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है. भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड सीरीज का एंटी टेस्ट मैच वानखेड़े में खेलने वाली है इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार पेसर चोटिल हो कर बाहर हो गया है. बात दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अलग अलग कोच का ऐलान किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम का स्टार पेसर चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हुआ है इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, न्यूजीलैंड सीरीज में स्टार पेसर गेंदबाज मयंक यादव का भी रिजर्व खिलाड़ी के लिस्ट में नाम था इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना होने की खबर थी लेकिन वह चोट की वजह से बाहर हो गए है. मयंक यादव ना सिर्फ असुत्रेलिया सीरीज से बाहर हुए है बल्कि उनकी चोट को देखते हुए ना उन्हें ऑस्ट्रेलिया नाही उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए चुना गया है.
3 महीना क्रिकेट से रह सकते है बाहर
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार मयंक को उनकी चोट के चलते टीम से बाहर किया गया है. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि उनकी पीठ में फिर से दिक्कत हो गई है. अब मयंक यादव ना ऑस्ट्रेलिया नाही साउथ अफ्रीका के लिए खेलेंगे. अब मयंक फरवरी में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते है. इस हिसाब से मयंक यादव 3 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए है.
मयंक यादव इस आईपीएल 2024 में भी 4 मैच खेलने के बाद मयंक चोटिल हो गए थे. और पूरे सीजन बाहर हो गए . इसके बाद अब चोटिल होने के बाद वह इस रणजी सीजन से भी बाहर हो गए है और रिकवर नहीं कर सके.