न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद Team India के कुछ खिलाड़ियों के करियर पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस खिलाड़ी को शायद दोबारा टीम में मौका नहीं मिले। जिसके कारण इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया में रनों की बारिश करके टीम में अपनी जगह को बचाना होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित के जिगरी के लिए अंतिम मौका
बैंगलोर टेस्ट मैच में Team India की हार के बाद सबसे पहले मैनेजमेंट ने नंबर 6 के बल्लेबाज केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि उसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम आई तो उसमें केएल राहुल का नाम दिखा। जिससे साफ हो गया है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिती अब उनको आखिरी मौका देकर टीम से हमेशा के लिए छुट्टी कर सकती है। वह टी20 टीम में उनका चयन भी नहीं हुआ.
हालांकि गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा डगमगा गया है। जिसके बाद भी कहा जा रहा है कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में दोबारा प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है। जहाँ पर अगर केएल राहुल को अपनी जगह Team India में बनाए रखनी है, तो उन्हें इस सीरीज के दौरान बल्ले से जमकर रन बनाने होंगे। जिससे वो दोबारा टीम इंडिया का भरोसा जता जीत सकें और लंबे समय तक टीम में जगह पक्की कर सके।
टेस्ट के बाद वनडे से भी हो सकते हैं बाहर, ले सकते संन्यास
केएल राहुल अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट फॉर्मेट से बाहर हो गए तो लंबे समय तक वो वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह नहीं बचा पायेंगे। ऐसे में केएल राहुल का पूरा इंटरनेशनल करियर ही फिलहाल दांव पर लगा हुआ है। इसको अगर ध्यान से देखें तो Team India से ज्यादा परेशानी जीत को लेकर अभी केएल राहुल को हो रही होगी।
राहुल काफी लंबे समय से तलवार की नोंक पर ही Team India में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस समस्या को अगर उन्हें खत्म करना है तो उन्हें इस सीरीज में सबसे बड़े सुपरस्टार की भूमिका निभानी होगी। अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो उनका करियर लगभग 1 साल के लिए और बढ़ जाएगा।
बता दें, भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल को अब आईपीएल टीम से भी बाहर कर दिया गया है. खबर यह है लखनऊ टीम ने उनको रिलीज कर दिया है ऐसे में केएल राहुल के बुरे दिन शुरू हो चुके है.