IND vs NZ: जडेजा-अश्विन बाहर, कुलदीप-अक्षर पटेल को बड़ा मौका, केएल की एंट्री, अंतिम टेस्ट में बदला गयी टीम इंडिया
IND vs NZ: जडेजा-अश्विन बाहर, कुलदीप-अक्षर पटेल को बड़ा मौका, केएल की एंट्री, अंतिम टेस्ट में बदला गयी टीम इंडिया

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम शानदार जीत हासिल करने के बाद उत्साह से भरी हुई थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने लगातार 2 हार के बाद बड़ा झटका दिया है. अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच वानखेड़े के मैदान में खेलना है. भारत को इस हार के साथ WTC फाइनल से बाहर होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस्लिएय न्यू जीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) ने भले ही सीरीज गवां दी है लेकिन आखिरी मैच हर हाल में जीतना चाहेगी.

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे के 5 मैच के साथ ये आखिरी मैच को मिलाकर 6 मैच बचा हुआ है. इसमें भारत को 4 मैच जीतनी है. इसलिए गंभीर अब आखिरी मैच में कोई रिस्क नहीं लेंगे और बड़ा बदलाव करने वाले है.

IND vs NZ में जडेजा-अश्विन आखिरी मैच से आराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) इस सीरीज के 2 मैच में स्पिन का जलवा नहीं देखने को मिला जहाँ पहले मैच में तेज गेंदबाज की मदद वाली पिच लग रहित थी. तो वही दूसरे मैच में जहाँ मिचेल सैंटनर का जलवा दोनों पारी में ही देखने को मिला वही अश्विन और जडेजा उतने प्रभावशाली नहीं रहे. अकेले सैंटनर भारतीय पिच पर कहर ढा रहे थे. ऐसे वानखेड़े मैदान पर इन दोनों खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. बता दें, वानखेड़े के मैदान में बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त मानी जाती है और स्पिनर को कम मदद मिलती है. ऐसे में इन दोनों और महंगे साबित हो सकते है.

अश्विन और अक्षर पटेल को मौका

IND vs NZ के आखिरी मैच में जडेजा और अश्विन की जगह लेने के लिए ये 2 खिलाड़ी तैयार है. अक्षर पटेल जिनको मौका इलने की पूरी संभावना है वह बल्ले से चुके छक्के मारने में भी आगे है वही गेंदबाजी में विदेशी टीम पर कहर बरपाते है उनको इस आखिरी मैच (IND vs NZ) में जरुर खेलाया जा सकता है. इसके अलावा कुलदीप यादव जिनको एक मैच में मौका दिया गया है. वही दूसरे मैच में बाहर बैठाया गया. अब कुलदीप आखिरी मैच खेल सकते है. कुलदीप घटक स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी रन बना सकते है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भारत की संभावित इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

ALSO READ:WTC Points Table: पाकिस्तान की 2-1 से सीरीज जीत की वजह से WTC FINAL की रेस से बाहर हुईं ये 4 टीमें, अब इन 2 टीमों के बीच फाइनल होना तय!