WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस बेहद दिलचस्प होते जा रही है. भारतीय टीम (Team India) को जहां न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी है, वहीं पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम ने बड़ा उल्टफेर करते हुए पहला टेस्ट मैच शर्मनाक तरीके से हारने के बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
पाकिस्तान की इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान की जीत से पॉइंट्स टेबल पर क्या प्रभाव पड़ा है.
WTC Final: 7वें स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान को 1 स्थान लुढ़का इंग्लैंड
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में अपनी फिरकी के दम पर सिर्फ 112 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद उन्हें दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट गंवाकर अपने नाम कर लिया, इसी के साथ पाकिस्तान ने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की.
पाकिस्तान की लगातार 2 जीत के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ है, पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर थी, लेकिन लगातार 2 मैच जीतने के बाद टीम अब पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम 1 स्थान लुढ़क कर 6वें स्थान पर आ गई है.
पाकिस्तान की जीत से भी उसे कोई ज्यादा फायदा नही पहुंचा है और टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड के भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने की उम्मीद न के बराबर है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम भी अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस से बाहर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉप पर मौजूद
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है, लगातार 2 मैच हारने का टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है और उसका पीसीटी 74.68 से गिरकर अब 62.86 रह गया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 की पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में अब काफी दिलचस्प हो चुकी है. इस रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ ही ये तस्वीर साफ हो जाएगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया में से सिर्फ 1 ही टीम फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई कर पाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से 1 टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.