IND vs NZ Team India 3rd test
IND vs NZ: ऋषभ पंत को आराम, विराट, आकाश दीप की छुट्टी, पुणे टेस्ट में 4 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, 11 नाम आए सामने!

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेंगलुरु में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के सामने 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही अब टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अब तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. आइए जानते हैं इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

भारतीय टीम अब ये सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला अब तक बिलकुल शांत रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 70 रनों की पारी खेलने में सफल रहे. इसके अलावा वो कोई बड़ी पारी नही खेल सके हैं.

विराट कोहली शुरुआत तो अच्छी करते हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में नही बदल पाते हैं, ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से उन्हें आराम दिया जा सकता है और बेंच पर बैठे केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

वहीं दूसरा बदलाव आकाश दीप (Akash Deep) के रूप में हो सकता है. आकाश दीप को पहले टेस्ट मैच में मौका नही मिला था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला. हालांकि पुणे की स्पिन ट्रैक पर आकाश दीप को गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नही मिला. पहली पारी में जहां उन्होंने  ओवर गेंदबाजी की तो दूसरी पारी में उन्हें 1 गेंद डालने का भी मौका नही मिल सका, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी जगह स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.

IND vs NZ: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम

तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जाना बेहद जरूरी है. ऋषभ पंत को पहले टेस्ट मैच के दौरान पैर में दिक्कत महसूस हुई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम नही दिया गया, क्योंकि टीम इंडिया पुणे में इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नही हो सका अब भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में उन्हें आराम देकर उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दे सकती है.

वहीं जसप्रीत बुमराह भी लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में उनका सभी 5 मैच खेलना कन्फर्म है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह दूसरे टेस्ट से बाहर किए गये मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की सम्भावित एकादश

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 फाइनल, रोहित शर्मा बाहर, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, 4 आलराउंडर्स को मौका!