भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के दौरान ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, उसके बाद उम्मीद थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होगी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. रोहित शर्मा को शिखर धवन का करीबी दोस्त माना जाता है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नही मिला.
इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वो पंजाब किंग्स (Punjab kings) के कप्तान थे, लेकिन कुछ मैचों बाद ही वो चोटिल हो गये और उसके बाद उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं मिला. शिखर धवन की जगह सैम करन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की, तो वहीं सैम करन (Sam Curran) के जाने के बाद जितेश शर्मा 1 मैच के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान रहे. ऐसे में उम्मीद है कि शिखर धवन को आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
मिताली राज से शादी की खबरों पर Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय महिला टीम की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज के साथ एक बार शिखर धवन के शादी की खबरें आई थी. इस खबर पर अब शिखर धवन ने चुप्पी तोड़ी है और इसे पूरी तरह से बकवास बताया है.
जियो सिनेमा के एक शो में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मिताली राज के साथ शो में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि
“मैंने सुना कि मेरी शादी मिताली राज से होने वाली है.”
जियों सिनेमा के इस शो का नाम था ‘धवन करेंगे’ इस शो में मिताली राज शो की होस्ट बनकर आईं थीं. इस दौरान जैसे ही शिखर धवन ने ये बात कही मिताली राज हंसने लगीं. इसके बाद दोनों ने इस शो में ही क्रिकेट से जुड़ी कई बातें कीं.
बात करें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तो वो टीम इंडिया से बाहर हैं और अब पंजाब किंग्स भी उन्हें आईपीएल 2025 से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, मिताली राज ने अपना अंतिम मैच विश्व कप 2022 में साउथ अफीका कर खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था.
इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग (WPL) में वो गुजरात लायंस की टीम की मेंटोर हैं, लेकिन अभी तक उनकी टीम महिला प्रीमियर लीग में कुछ खास कमाल नही कर सकी है.
Rishabh Pant की वापसी पर भी Shikhar Dhawan ने की बात
इस शो में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट और चोट से उबरने को लेकर भी बात की. शिखर धवन ने मिताली राज के साथ इस शो में ऋषभ पंत की वापसी पर बात करते हुए कहा कि
“मैं इस बात की सराहना करना चाहूंगा कि जिस तरह से उन्होंने दुर्घटना के बाद अपने आपको संभाला है. जिस तरह से उन्होंने वापसी की है और आईपीएल में खेला है और भारतीय टीम में जगह बनाई है, वह अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक है और मुझे उन पर बहुत गर्व है.”