IND vs NZ: भारतीय टीम (Team India) इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. आज भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पुणे में हार का सामना करना पड़ा है. अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया को सीरीज तो गंवाना पड़ा है, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में वानखेड़े जीतना होगा.
तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.
IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े में होना है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के कुछ खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला है, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खेले जाने वाले इस मैच में 2 बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
आइए जानते हैं कौन से हैं वो 2 खिलाड़ी जो तीसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ) से बाहर हो सकते हैं और कौन से हैं वो 2 खिलाड़ी जो उनकी जगह ले सकते हैं.
विराट कोहली की जगह केएल राहुल
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. विराट कोहली शुरुआत तो अच्छी करते हैं, लेकिन वो उस पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब हो जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में वहां विराट कोहली से काफी उम्मीदें टीम इंडिया को होंगी. विराट कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में बेहद शानदार रहा है. ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा कसता है.
अगर विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह पर दूसरे मैच में बेंच पर बैठे केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है.
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट के बाद ये दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, जिसमे उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच में वो भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में वो चोटिल हो गये थे.
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है. ऐसे में अगर ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहते हैं, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.