भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के बीच भारतीय टीम को कीवी टीम के हाथो यह सीरीज गंवाना पड़ा. भारत को पुणे टेस्ट न्यूजीलैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 259 रन बना सकी थी. जवाब में भारतीय टीम महज 157 रन बना सकी. भारतीय टीम एक बार फिर शर्मनाक तरीके स्पिन अटैक के आगे बेबस नजर आई. वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने न्यूजीलैंड उतरी और 255 रन बनाकर आउट होई. भारतीय टीम के लिए अब टारगेट 357 रन का विशाल लक्ष्य मिला. जिसके आगे फिर भारतीय बल्लेबाजी ढेर हुई और भारतीय टीम 100 रन से हार का सपना करना पड़ा. भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार अपने घर में सीरीज गंवाया है.
रोहित, विराट सब फ्लॉप, स्पिन के सामने बेबस भारतीय बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज बेबस नजर आये. और पहले पारी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए. 259 रन बनाया. एक बार लगा भारतीय टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लीड लेगी. लेकिन इस लक्ष्य के सामने भी भारतीय टीम ने अपने घुटने टेंक दिए. और मिचेल सेंटनर की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी में किसी एक ने भी अर्धशतक नहीं ठोक सके. वही टीम के तरफ से यशस्वी जायसवाल 30 रन, शुभमन गिल 30 , रविंद्र जडेजा 38 रन बना सके.
भारतीय टीम के तरफ से विराट कोहली रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए. और रोहित की सेना महज 159 रन पर ऑलआउट हुई. लगभग 100 रन से पीछे रह गयी भारतीय टीम के लिए मुसीबत और बढ़ गयी जबा न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की. और किवी टीम ने भारत के सामने 255 रन फिर ठोके. इस तरह से भारत के सामने 357 रन का लक्ष्य सामने रखा.
न्यूजीलैंड के स्पिन ने भारतीय बल्लेबाजो को नचाया, रोहित की इस गलती से हारा भारत
भारत के सामने पुणे के मैदान एक बड़ा लक्ष्य रखा. भारतीय टीम पूरे विश्वास के साथ उतरी. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे. रोहित लगतार टेस्ट में फ्लॉप हो रहे है. इस बार भी रोहित का बल्ला पहले पारी की तरह ही नहीं चला पहले शून्य फिर दूसरे पारी में महज 8 रन बनाकर चलते बने. लेकन वही एक छोर पर यशस्वी जायसवाल टिके रहे है और न्यूजीलैंड के गेंदबाजो की धुनाई चालू रखी.
हालाँकि वह सेंटनर का शिकार बने और 77 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई भारतीय ब्ल्ल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. भारत का टॉप आर्डर फिर फ्लॉप रहा. विराट कोहली और शुभमन गिल ज्यादा बड़ी पारी में नहीं खेल सके. हलांकि जडेजा ने संघर्ष करते हुए 42 रन जरुरु बनाया. और भारत यह मुकाबला 113 रन से हार गयी.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और गंभीर ने इस मैच में स्पिनर कुलदीप को बाहर कर बड़ी गलती की. जो अरमा से न्यूजीलैंड को इतने स्कोर तक नहीं पहुँचने देते. इस हार के बाद WTC में जबर्दस्त नुकसान झेलना पडा है.