IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जिसमें कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, वहीं कुछ नाम गायब भी हैं। जिसके कारण बीसीसीआई और चयनसमिति पर बहुत बड़े-बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट इंग्रोर कर रहा है।
इन 3 खिलाड़ियों को IND vs AUS सीरीज में मिलना चाहिए था मौका
किसी भी खिलाड़ी को उनके अच्छे प्रदर्शन और फॉर्म के कारण ही टीम इंडिया में मौका मिलता है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों की किस्मत इतनी ज्यादा खराब है कि वो अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बार-बार इंग्रोर हो रहे हैं। ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारें में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं। जिन्हें IND vs AUS सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
रितुराज गायकवाड़
युवा सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को लगातार चयनकर्ता अहम टीमों की जिम्मेदारी सौंप रहे हैं, लेकिन मुख्य टीम का हिस्सा नहीं बना रहे हैं। गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर (IND vs AUS) इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद अब जब मुख्य टीम का चयन हुआ तो उन्हें टीम में मौका ही नहीं दिया गया। इसके पहले भी वो लगातार बीसीसीआई के द्वारा इंग्रोर हो रहे हैं। जिसके कारण ही फैंस अब बीसीसीआई से सवाल पूछ रहे हैं।
अक्षर पटेल
स्पिन आलरांउडर अक्षर पटेल को जब भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला तो उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद भी वो अब टीम में अपनी जगह हीं नहीं बचा पाए। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वो टीम का हिस्सा रहे, लेकिन प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उसके बाद भी बेंच ही गर्म कर रहे हैं। ऐसे में अब IND vs AUS सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो इस खिलाड़ी को बिना कारण बताए ही टीम से बाहर कर दिया गया। जिसे फैंस अब बीसीसीआई की नाईंसाफी मान रहे हैं।
यश दयाल
बांए हाथ के तेज गेंदबाज दश दयाल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया। हालांकि उस बाद जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उन्हें बिना कारण बताए ही टीम से बाहर कर दिया गया।
जिसके बाद दयाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हिस्सा बनाया गया। जिससे उम्मीद जगी की AUS vs IND सीरीज के लिए वो टीम में वापसी कर सकते हैं। अब जब इस सीरीज की टीम का ऐलान हुआ तो प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को मौका मिल गया, लेकिन यश दयाल को सभी ने इंग्रोर ही कर दिया।