भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं अब इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हार के करीब खड़ी है. दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम कल नहीं तो परसों पहले ही सेशन में निकल सकता है.
वहीं इसके बाद दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, इसके लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से कई बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार चुकी है, वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया का जीतना मुश्किल लग रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी गेंद से विकेट निकालने में असमर्थ हैं. ऐसे में टीम इंडिया तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से इन खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में सोच सकती है.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह लगातार टीम इंडिया के लिए मैच खेल रहे हैं, ऐसे में इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आराम दिया जा सकता है. अगर ये खिलाड़ी आराम लेते हैं, तो केएल राहुल (KL Rahul) की किस्मत एक बार फिर चमक सकती है और रोहित शर्मा की जगह वो पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
IND vs NZ: मोहम्मद सिराज और केएल राहुल की हो सकती है वापसी
तीसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ) से अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं, तो उनकी जगह केएल राहुल को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है, तो बतौर तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) के साथ मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर रखा गया है.
इसके अलावा ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बतौर बल्लेबाज टीम में मौका दिया जा सकता है. विराट कोहली और ऋषभ पंत में से अगर कोई भी आराम लेता है, तो तीसरे टेस्ट में ध्रुव जुरेल प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि इन सभी की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो ये खिलाड़ी ही उन खिलाड़ियों की जगह खेलते नजर आ सकते हैं.
IND vs NZ: तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप