ICC Champions Trophy 2025

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का ख़िताब 17 सालों बाद अपने नाम किया है, तो वहीं टीम इंडिया 12 सालों बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने पर संशय बरकरार है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की स्थिति में ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है, वहीं टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या न जाने का फैसला भारत सरकार के हाथो में है. हालांकि अगर भारतीय टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाती है, तो उसकी सम्भावित 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है, उस पर नजर डालते हैं.

पाकिस्तान ने भारत से Champions Trophy 2025 में आने की लगाई गुहार

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं जाती है, तो इससे पाकिस्तान को करोड़ो का नुकसान हो सकता है, ऐसे में पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पीसीबी एक नये मॉडल के साथ बीसीसीआई और भारत सरकार से गुहार लगाई है. मुंबई अटैक 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया है.

भारत सरकार नही चाहती है कि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान जैसे देश में जाएं जहां वो सुरक्षित नहीं हैं, वैसे तो पाकिस्तान में श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज जैसी टीमें जाकर द्विपक्षीय सीरीज खेल चुकी हैं, लेकिन बीसीसीआई को लग रहा है कि उनके खिलाड़ी वहां सुरक्षित नही होंगे, ऐसे में दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में मिलते हैं.

हालांकि आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत आई थी, लेकिन बीसीसीआई और भारत सरकार ने वहां जाने से मना कर दिया है. अब पाकिस्तान एक नया मॉडल लेकर आया है, जिसमे पीसीबी (PCB) ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान आकर अपना मैच खेलकर तुरंत चंडीगढ़ या फिर दिल्ली जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में जा सकती है टीम इंडिया

अगर भारतीय टीम, पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जाती है, तो इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में होगी. इस बात की पुष्टि खुद जय शाह ने किया था कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं टीम की उप कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथो में होगी.

रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 3 पर खुद विराट कोहली, टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करेंगे. वहीं नंबर 4 पर शुभमन गिल नजर आयेंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत टीम  में शामिल होंगे.

ICC Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए कुछ युवा खिलाड़ी पहली बार वनडे डेब्यू कर सकते हैं, जिसमे यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव जैसे खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs AUS: वाशिंगटन सुन्दर-शार्दुल ठाकुर को मौका, केएल बाहर-पुजारा को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल