भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की 1329 दिनों बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी हुई और वापसी करते ही इस खिलाड़ी ने गजब का प्रदर्शन किया. वाशिंगटन सुंदर ने 3 सालों बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट खेला. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद जब न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला मैच 8 विकेट से गंवाया तो अचानक से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया.
इसके बाद आज जब उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए 8 विकेट झटके और टीम इंडिया को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में 7 विकेट लेने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इस प्रदर्शन को लेकर बात किया और जो कुछ भी कहा आइए जानते हैं.
Washington Sundar ने पुणे की पिच को दिया अपने इस शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जब आज 1329 दिनों बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला तो लंच के बाद इस खिलाड़ी ने गजब का प्रदर्शन किया. लंच के बाद जब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए तो कोई और विकेट किसी को नही मिला, बचे हुए 7 विकेट उन्होंने अपने नाम किया.
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि
“मेरा फोकस था कि लगातार सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करना है. हमे पहले से ही पता था कि इस पिच पर पहले दिन से ही स्पिन मिलेगी. (अपने पसंदीदा विकेट के बारे में पूछे जाने पर) निश्चित रूप से यह रचिन रविंद्र का विकेट था, क्योंकि वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं डेरिल मिचेल का विकेट भी मेरा पसंदीदा है, क्योंकि वो भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे.”
कैसा रहा दूसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नही रही, टीम के ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. वहीं कीवी टीम ने ड्वेन कॉनवे (76 रन) और रचिन रविंद्र (65 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत और अंत में मिचेल सैंटनर के 33 रनों की पारी की मदद से 259 रन बनाए.
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3 और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 7 विकेट झटके.
वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गंवाया जो बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गये. वहीं शुभमन गिल 10 और यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर मैदान पर खड़े हैं. वहीं टिम साउथी को 1 विकेट मिला है.