ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। बुधवार को जारी रैंकिंग में ऋषभ पंत ने अपने साथी विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते हुए ICC Test Rankings में छठा स्थान हासिल किया।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने 99 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, कोहली 70 रन बनाने के बावजूद एक पायदान फिसलकर आठवें स्थान पर आ गए हैं।
ICC Test Rankings: यशस्वी जायसवाल बने शीर्ष भारतीय बल्लेबाज
इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर खुद को भारतीय बल्लेबाजी में शीर्ष पर बनाए रखा है। वह चौथे स्थान पर काबिज हैं और इस समय भारत के सबसे उच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं। इसके विपरीत, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह रैंकिंग निराशाजनक रही, क्योंकि वह दो स्थान नीचे गिरकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित अब श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ संयुक्त रूप से इस स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान बनाए रखा है। वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। रविंद्र ने 36 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कॉनवे 12 स्थान ऊपर चढ़कर 36वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ICC रैंकिंग में नंबर 1 पर कायम
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। उनके बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का दूसरा स्थान कायम है। वहीं, रविंद्र जडेजा भी अपने सातवें स्थान पर स्थिर हैं।
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी दो पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज विल ओरूर्के ने भी दो स्थान की बढ़त के साथ 39वां स्थान प्राप्त किया है।
पाकिस्तान के नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट झटके और इसका फायदा उन्हें 17वें स्थान के साथ मिला है। उनके साथी साजिद खान ने भी 22 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं।