Gautam Gambhir on KL Rahul

Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से पुणे में खेला जायेगा. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले ही मैच में भारतीय टीम (Team India) को 8 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच कल से पुणे में खेला जाना है, जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.

इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और कई अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान Sarfaraz Khan) में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा.

क्या केएल राहुल होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा? Gautam Gambhir ने दिया जवाब

पुणे टेस्ट से पहले इस बात का सबसे ज्यादा चर्चा है कि प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? क्या केएल राहुल को लगातार फ्लॉप शो के बाद प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा? इस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जो कहा है उससे तो साफ है कि केएल राहुल को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग इलेवन पर कहा कि

“सोशल मीडिया टीम की प्लेइंग इलेवन तय नहीं करता है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि प्रबंधन क्या सोचता है, कानपुर की मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली. हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे, यह मैनेजमेंट राहुल का समर्थन करना चाहता है.”

बेंगलुरु में फ्लॉप रहे थे केएल राहुल

केएल राहुल की बात करें तो जब से उन्होंने चोट से वापसी की है, उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है. केएल राहुल का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी सिर्फ 1 पारी में उनके बल्ले से ठीकठाक रन निकले थे. वहीं बेंगलुरु में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया.

बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये, वहीं दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो वो सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट सरफराज खान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी की जगह केएल राहुल को लगातार मौका देने की बात कर रहा है.

ALSO READ: अर्शदीप और सिराज नहीं जसप्रीत बुमराह के बाद ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह, मोहम्मद शमी ने कर दिया उत्तराधिकारी का ऐलान