बैंगलोर टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर्फ 2 अच्छी बात हुई है, जिसमें से एक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का शानदार शतक रहा है। जब भारतीय टीम बहुत ज्यादा मुश्किलों में थी, तो उस समय इस युवा खिलाड़ी ने खुद को बल्ले से साबित करके दिखाया है, जिसके बाद भी सरफराज खान को अगले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल लग रहा है।
पुणे टेस्ट मैच में Sarfaraz Khan होंगे प्लेइंग 11 से बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बैंगलोर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल इंजरी के कारण पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। जिसके कारण ही कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग 11 में मौका दिया। हालांकि इसके भी उन्होंने विराट कोहली को नंबर 3 पर भेजा जबकि सरफराज खान को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
दोनो ही खिलाड़ी पहली पारी में तो बुरी तरह से फेल हो गए, लेकिन दूसरी पारी में दोनों के बल्ले से रन देखने को मिले। इस बीच सरफराज खान ने 150 रनों की शानदार पारी खेलकर कप्तान और कोच की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहा जा रहा है कि अगले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी पक्की हो गई है। ऐसे में अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग से बाहर जाना पड़ सकता है।
केएल राहुल को दिया जा सकता है एक और मौका
कुछ फैंस का मानना है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पुणे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना चाहिए। वो चाहते हैं कि बैंगलोर टेस्ट मैच में बुरी तरह से फेल हुए केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जाए और उनकी जगह सरफराज को मिले। हालांकि ऐसा होना बहुत ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को बैक करती रही है।
इसके अलावा कानपुर टेस्ट मैच में राहुल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन भी किया था। इससे पहले भी देखा जा चुका है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अनुभवी खिलाड़ियों की जगह पक्की करने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है।