IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम रविवार को पहला टेस्ट मैच हार चुकी है. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रोहित ने टॉस जीता भारत ने पहले बल्लेबाजी की. रोहित का यह फैसला हार की सबसे बड़ी वजह बनी. भारत (IND vs NZ) इस पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने टिक ना सकी और महज 46 रन पर आउट हुई. न्यूजीलैंड इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और ताबड़ तोड़ 402 रन बना डाले. भारतीय टीम पर तभी से हरका खतरा मंडराने लगा. लेकिन भारतीय टीम बल्लेबाजी ने फिर मोर्चा संभाला शानदार शुरुआत की. लेकिन इस दौरा कुछ खिलाड़ी की चूक की वजह से भारत यह मैच नहीं बचा पाया. जिसके बाद फैंस उन खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे है.
IND vs NZ: फैंस ने कहा- ‘इन दोनों को टीम से बाहर फेंको…’
IND vs NZ के पहले मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम जवाब में बेहतरीन शुरुआत की हालाँकि यशस्वी और रोहित ने शुरुआत को बड़ी पारी में बदला है सके . बाद में विराट कोहली और सरफराज खान ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की हालाँकि दिन का अंत होते विराट 70 रन पर आउट हो गये. वही सरफराज खान और पंत ने मिलकर न्यूजीलैंड गेंदबाजो की धुनाई की. पंत ने ताबड़-तोड़ 99 रन पर आउट हुए. इसके बाद सरफराज 150 रन बनाकर आउट हुए. भारत तब तक लीड ले लिए थे. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी ने साथ नहीं दिया और भारतीय टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. केएल राहुल एक बार फिर जरूरत पर आउट हो गए. उन्होंने महज 12 रन बनाकर छुए. जिसके बाद फैंस उनको अब टी से बाहर करने की मांग कर रहे है. टीम ने उनको हर बार बैकअप किया लेकिन असफल रहे.
वही दूसरे खिलाड़ी सिराज पर भी फैंस ने भड़ास निकाली. मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी वह धार नहीं दिखी . पहली पारी और दूसरी पारी तो बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किये वही आकाशदीप जिन्होंने पिछल्ले सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उनको बेंच पार बिठा कर सिराज को मौका दिया गया जिससे फैंस ने टीम से बाहर करने की मांग उठा दी.
Plan execute nahi ho paya #INDvsNZ pic.twitter.com/kCuZHFyNR7
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) October 20, 2024
India lost to Newzealand…
Sarfaraz Khan :#INDvsNZ pic.twitter.com/44Y3NAt1IM
— UmdarTamker (@UmdarTamker) October 20, 2024
KL Rahul & Mohammad Siraj never performed when India needs them the most. Both are responsible for consequences the team faced 😡
Congratulations to Newzealand for historic win sinse 1988 🙌🏏— Shivam Singh (@_shivamchauhan) October 20, 2024