भारत बनाम पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप का मैच खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट ओमान में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है. शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया, दोनों देश की ए टीम ने भाग लिया. भारतीय टीम की कप्तानी तिलक वर्मा कर रहे है. तिलक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. भारतीय टीम बैटिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे और पाकिस्तान को जमकर धोया. इसी बीच अभिषेक शर्मा और पाक गेंदबाज में मारपीट की नौबत आ गयी.
अभिषेक शर्मा पाक गेंदबाज में हुई लड़ाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से अभिषेक शर्मा और प्राभसिमरन सिंह ओपनिंग के लिए उतरे दोनों जबरदस्त तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों ने पॉवर प्ले में 6 ओवर में 68 रन ठोक दिए थे. इसी बीच में अभिषेक शर्मा की कुटाई देखकर पाक गेंदबाज घबरा गए थे उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था पाकिस्तान के कप्तान ने पावरप्ले खत्म होते ही सुफियान मुकीम को गेंदबाजी के लिए बुलाया. उन्होंने अपने ओवर के पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. इसके बाद इस गेंदबाज ने अभिषेक शर्मा को उंगली दिखाते हुए जाने को कहा.
पहले वह चुप चाप जा रहे थे फिर पाक खिलाड़ी ने भी कुछ कहा फिर अभिषेक अचानक से रुके और पलटे जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ने को तैयार हो गए. अंपायर ने बीच बचाव किया.
यहाँ देखें वीडियो
Sufyan Muqeem showing Abhishek Sharma his real place after taking his wicket 😂 pic.twitter.com/TzomYBg71V
— not that thor (@babarfied) October 19, 2024
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दी. लेकिन मिडिल आर्डर में जल्दी विकेट गिरे. तब कप्तान तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार 35 गेंद में 44 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद ममे 35 रन बनाये वही प्रभसिमरन सिंह ने महज 19 गेंद में 36 रन बनाये. भारत ने पाहले पारी में 183 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये.