IND vs NZ DAY 5TH WEATHER REPORTS INDIA

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को अब सिर्फ 108 रन बनाने हैं. इस सीरीज को जीतने के लिए न्यूजीलैंड कल हर हाल में पूरी कोशिस करेगी.

हालांकि भारतीय टीम (Team India) के पास अब 2 ही विकल्प शेष हैं, पहला ये कि टीम इंडिया के गेंदबाज 100 रनों के अंदर ही पूरी न्यूजीलैंड की टीम को समेट दें क्योंकि पिच 5वें दिन की है और इस पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा, या तो कल पूरा दिन बारिश होती रहे और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को बल्लेबाजी का मौका न मिले.

IND vs NZ: 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम

बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो 5वें दिन बेंगलुरु में 82 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 61 प्रतिशत बारिश होने की सम्भावना है. बेंगलुरु में कल मौसम बेहद खराब होगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर ये है कि टीम इंडिया ने सिर्फ 108 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम को दिया है, जो न्यूजीलैंड की टीम 3 से 4 घंटे की बल्लेबाजी में आराम से हासिल कर सकती है.

बेंगलुरु में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे बारिश होने की सम्भावना सिर्फ 20 से 22 प्रतिशत के बीच है, ऐसे में अगर इंद्रदेव मेहरबान नही हुए तो भारतीय टीम को हर हाल में अपने गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा और मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 100 रनों के अंदर समेटना होगा.

IND vs NZ: अब तक के मैच में क्या हुआ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नही खेला जा सका था, वहीं दूसरे दिन  टॉस हुआ और भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर आलआउट हो गई, इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 402 रन बनाकर भारत को 356 रनों का लीड दिया.

इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान और ऋषभ पंत की विस्फोटक और मैराथन पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न सिर्फ न्यूजीलैंड का लीड उतारा बल्कि 108 रनों का लक्ष्य देने में भी सफल रही. इसके बाद बारिश और खराब रौशनी की वजह से मैच को पहले ही बंद करना पड़ा.

ALSO READ: ईशान, पृथ्वी और भुवनेश्वर की वापसी तो अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!