Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने मात्र 46 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के शतक और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के 91 रनों के अलावा टिम साउथी (Tim Southee) के 65 रनों की बदौलत 402 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की, इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना चुकी है. भारत के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 70 रन बनाकर मैदान पर खड़े हैं.
अगर भारतीय टीम (Team India) को पहला टेस्ट मैच जीतना है, तो कल चौथे दिन करने होंगे ये 3 काम, आइए देखते हैं टीम इंडिया को कल क्या करने की जरूरत है.
सरफराज खान को खेलनी होगी Team India के लिए बड़ी पारी
भारत के 3 बड़े बल्लेबाज दूसरी पारी में आउट हो चुके हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 35, रोहित शर्मा 52 और विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, वहीं सरफराज खान 70 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं, अगर चौथे दिन भारत को ये मैच जीतना है, तो सरफराज खान को पहले शतक और फिर दोहरा शतक लगाना होगा.
Team India को बनाने होंगे 600 से 650 रन
पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल कर रखी है. अगर भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 600 से 650 रन बना लेती है, तो 250 से 300 रनों की बढ़त हासिल कर सकती है और न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीतने के लिए इतने रनों का लक्ष्य दे सकती है.
दूसरी पारी में इस पिच पर 200-300 रन बनाना आसान नहीं होगा. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 231 रन बना चुकी है, ऐसे में अगर भारतीय टीम चौथे दिन 350 से 400 रन और बना लेती है, तो टीम इंडिया आसानी से ये हारा हुआ मैच अपने नाम कर सकती है.
Team India के गेंदबाजों को दिखाना होगा अपना दमखम
अगर भारतीय टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड को 200 से अधिक रनों का लक्ष्य देने में सफल रही, तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा रविंद्र जडेजा एवं रविचंद्रन अश्विन की दुनिया की नंबर 1 स्पिन जोड़ी को कमाल दिखाना होगा और न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में समेटना होगा, जिससे भारतीय टीम ये मैच अपने नाम कर सकती है.