WTC Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, पाकिस्तान टीम को पहले टेस्ट मैच में 1 पारी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद काफी आलोचना हुई थी.
अब दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने इस हिसाब को बराबर कर लिया है और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को दूसरे टेस्ट मैच में 152 रनों से शिकस्त देकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है. पाकिस्तान की जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship Points Table 2023-25) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आइए देखते हैं अब कौन सी टीम किस स्थान पर है.
WTC Points Table: पाकिस्तान की टीम को हुआ 1 स्थान का फायदा तो नीचे लुढ़का इंग्लैंड
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की 152 रनों से जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम को 1 स्थान का फायदा हुआ है. पाकिस्तान की टीम अब पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम को किसी भी स्थान का नुकसान नही हुआ है, लेकिन उनका पीसीटी और पॉइंट्स कम हुए हैं.
बात करें पाकिस्तान की टीम का इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में पाकिस्तान ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमे पाकिस्तान को 3 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान का पीसीटी 25.93 का है, तो टीम के 28 पॉइंट्स हैं, जिसकी वजह से टीम पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में 8वें स्थान पर है.
वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 9 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है, इसकी वजह से इंग्लैंड का पॉइंट्स तो 93 है, लेकिन पीसीटी 43.06 की है और टीम श्रीलंका से नीचे चौथे स्थान पर है.
WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भी टॉप 2 में मौजूद
इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीमें टॉप पर मौजूद हैं. भारतीय टीम ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है, तो 1 मैच ड्रा रहा है, जिसकी वजह से भारतीय टीम (Team India) के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में 98 पॉइंट्स हैं, तो टीम का पीसीटी 74.24 का है. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में नंबर 1 पर मौजूद है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 8 में जीत, 3 में हर और 1 ड्रा खेलना पड़ा है, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के 90 पॉइंट्स हैं, तो उनका पीसीटी 62.50 का है और वो दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (WTC Final) खेलने की दावेदार हैं, जहां दोनों टीमों को अपने 4-4 मैचों में जीत हासिल करनी है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कामरान गुलाम के 118 और सैम आयूब के 77 रनों की बदौलत पहली पारी में 366 रन बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 291 रनों पर आल आउट हो गई, जिसके बाद 75 रनों की लीड के साथ पाकिस्तान टीम दूसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी और 221 रनों पर आलआउट हुई, जिसके बाद पाकिस्तान टीम के पास 296 रन का लक्ष्य था, जो उन्होंने इंग्लैंड को दिया.
इंग्लैंड की टीम इस 296 रनों के लक्ष्य के जवाब में 144 रनों पर आलआउट हो गई, पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 8 विकेट झटककर अंग्रेजो की कमर तोड़ दी.