RCB vs RR, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना कल रात आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए, जिसे राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 19 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
हालांकि इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके बाद अंपायर शक के घेरे में आ गये. ये मामला अपना अंतिम आईपीएल मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से जुड़ा हुआ है. इस मैच में थर्ड अंपायर का निर्णय भी शक के दायरे में आ गया है.
RCB vs RR: जानिए क्या है पूरा मामला?
आईपीएल 2024 के पहले एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उसी समय 15वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जो विवाद का कारण बन गया. दरअसल इस मैच के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान ने रजत पाटीदार को पवेलियन की राह दिखा दी.
दरअसल इस ओवर की पहली ही गेंद पर आवेश खान ने जो गेंद डाली वो दिनेश कार्तिक के पैड से टकरा गई, जिसके बाद आवेश खान ने कप्तान संजू सैमसन से कहा कि वो डीआरएस लें, संजू सैमसन ने जब डीआरएस लिया तो थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने अल्ट्राएज का सहारा लिया और उसमे देखने को मिला कि गेंद पैड पर टकराने से पहले ही स्पाइक दिखा रहा है. इसके बाद थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने इसे नॉट आउट करार दिया.
इसके बाद जब दोबारा रिप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई थी, बल्कि जो स्पाइक दिखा था वो बल्ला और पैड के टकराव के कारण हुआ था, जिसे थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने नजरअंदाज कर दिनेश कार्तिक को नॉटआउट दे दिया, जबकि वो साफ तौर पर आउट थे. इस घटना के बाद कमेंटेटरो ने भी इस घटना की निंदा की और खराब अंपायरिंग को कोसा.
फैंस ने कहा फिक्स था RCB और RR का मैच
फैंस ने जब रिप्ले में इस घटना को दोबारा देखा तो उनका कहना था कि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का ये मैच फिक्स था. हालांकि दिनेश कार्तिक थर्ड अंपायर अनिल चौधरी से मिले इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और आवेश खान ने ही उन्हें 18.2 ओवर में यशस्वी जायसवाल के हाथो कैच आउट करा कर पवेलियन की राह दिखा दी.
अपना अंतिम आईपीएल खेल रहे दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 13 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 11 रन उनके बल्ले से निकले. इस दौरान उन्होंने अपने इस धीमी पारी में सिर्फ 1 चौका लगाया, जबकि बाकी के 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सके.
आरसीबी इस मैच में 20-25 रन पीछे रह गई, ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक ने इस पारी के दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से अगर रन बनाए होते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता, साथ ही उन्हें 1 और मैच खेलने का मौका मिलता.
आइये नजर डालते हैं फैंस के ट्वीट पर कैसे वो सोशल मीडिया पर इस मैच के फिक्स होने की आशंका जता रहे हैं.
Is Dinesh Karthik OUT or NOT OUT ?
What’s your take on this 🤔 #RCBvsRR pic.twitter.com/vESCDuupvY— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 22, 2024
Ache se zoom karke dekhlo kahi bhi ball nahi laga batt pe.
Clearly fixing by haarcb
Guys dinesh karthik chala gaya tha pehle hi.
Fixing se review lene lagaya. pic.twitter.com/X7Gy9r2ipD— The Failed engineer 🇵🇸 (@you_fade7_away) May 22, 2024
Wrong decision by the third impire. That spike came off the bat hitting #DineshKarthik‘s pad, not ball hitting the bat. It was a clear LBW.#RRvRCB #IPL #IPL17 #IPL2024 #TATAIPL #Ahmedabad #Eliminator pic.twitter.com/9fMoRkMzUE
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) May 22, 2024