प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम Punjab Kings भी अब तक अपने पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। पंजाब की टीम 18वें सीजन में अपने ट्रॉफी का खाता खोलना चाहेगी। आईपीएल 2025 की तैयारी इस टीम ने भी शुरू कर दी है। जिसमें सबसे पहले इन्होंने अपने हेड कोच को बदल दिया है। वहीं बेहद कम खिलाड़ियों को ये टीम रिटेन करने वाली है।
Punjab Kings की टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही करेगी रिटेन
लगातार फेल हो रही Punjab Kings की टीम ने अब बड़ा फैसला करते हुए दिग्गज हेड कोच रिकी पोटिंग को अपने साथ जोड़ लिया है। जोकि इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच रह चुके हैं। अब पोटिंग भी इस टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में अपना अहम रोल निभायेंगे।
बात अगर करें आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियो की रिटेन लिस्ट की तो उसमें सबसे पहले अर्शदीप सिंह को नाम नजर आता है। जिन्हें टीम 18 करोड़ रूपए देकर अपने साथ एक बार फिर जोड़ सकती है। अर्शदीप सिंह इस टीम की अब पहचान बन चुके हैं। वो एक शानदार गेंदबाज हैं, जोकि किसी भी समय में गेंदबाजी करने का दम रखते हैं। जिसके कारण ही वो टीम की पहली पसंद होंगे।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताने वाली है पंजाब
रिकी पोटिंग की नजरें इस टीम के 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होगी। जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके इस टीम की लाज बचाई थी। Punjab Kings की टीम 4-4 करोड़ रूपए देकर शंशाक सिंह और आशुतोष शर्मा को एक बार फिर से अपने साथ जोड़ सकती है। जोकि टीम के लिए मैच फिनिश करने का दम रखते हैं।
इसके अलावा यह टीम 3 आरटीएम के साथ मेगा ऑक्शन में उतर सकती है। जहाँ पर टीम प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन में से किन्हीं 3 खिलाड़ियों को दोबारा अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी। जिससे एक बार फिर वो अपने कोर को एक साथ कर सकें और फिर 4 से 5 बड़े नामों को खरीद कर शानदार प्लेइंग 11 बना सके। जिससे वो पहले प्लेऑफ तक का सफऱ तय कर सकें।