IND vs SA: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 खत्म होने के बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जायेगी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का दौरा करेगी. 8 नवम्बर को भारतीय टीम पहला मैच खेलेगी. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 10 नवम्बर को खेला जायेगा. तीसरा 13 और चौथा टी20 मैच 15 नवम्बर को खेला जायेगा. इस सीरीज में भारतीय टीम गौतम गंभीर के कोचिंग में टीम इंडिया टूर करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया जा सकता है.
IND vs SA में इन खिलाड़ियों को आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी की एक बार फिर लाइन लगनी है. हमने बांग्लादेश सीरीज में देखा सारे मुख्य खिलाड़ी को आराम देकर युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है. साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टी टेस्ट के लिए जायेगी. इसलिए सारे मुख्य खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. बुमराह, पंत, गिल, यशस्वी इन खिलाड़ियों को आराम मिलना तय है. वही कुछ खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन की वापसी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 टी20 में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है. वही भारतीय टीम में लबे समय बाद ईशान किशन की वापसी इस सीरीज में हो सकती है. वही ऋतुराज टेस्ट टिम में जगह बनाने के लिए लगे थे लेकिन अभी उनका चयन नहीं हुआ है इसलिए एक बार फिर वह टी20 में ओपन करते नजर आयेंगे. वही संजू सैमसन की बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से उनको साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर कर सकता है.
मयंक यादव, हर्षित राणा समेत इन गेंदबाजो को मौका
भारतीय टी20 टीम में मुख्य गेंदबाज के साथ अब ऑलराउंडर खिलाड़ी की संख्या भी है. बात दें, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में 7 गेंदबाजो ने ओवर किया उसमे हार्दिक पांड्या ने ओवर भी नही डाला था. ऐसे में तेज गेंदबाज में मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मुख्य तेज गेंदबाज होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शशांक सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती