Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से शिकस्त दी तो वहीं दूसरे टी20 में टीम को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम इंडिया की जीत में कई खिलाड़ी चमके, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा.
इन्ही खिलाड़ियों में से एक हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का, संजू ने अब तक मिले दोनों मौको को गंवा दिया है और अब उनकी टीम इंडिया में इस सीरीज के बाद जगह सुरक्षित नही है.
Sanju Samson दूसरे टी20 के बाद जमकर हुए ट्रोल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, इस दौरान संजू सैमसन 7 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रनों की पारी खेली. हालांकि 7वें गेंद पर संजू सैमसन के एक खराब शॉट के कारण अपना विकेट गंवाना पड़ा.
संजू सैमसन ने तस्कीन अहमद की गेंद पर एक शॉट खेला, जिसे कप्तान नजमुल हसन शांतो ने आसानी से लपका और संजू सैमसन की पारी का अंत हो गया. संजू सैमसन के खराब शॉट की वजह से टीम इंडिया मुश्किल में आ गई थी, ऐसे में संजू सैमसन को काफी ट्रोल किया जाने लगा था.
आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है.
How many more chances for Fraud Sanju Samson! Imagine Ruturaj getting this many opportunities!!! #INDvBAN
Cricket 🏏 pic.twitter.com/aXe8ksA91q— Sammy 𝕏 (@sammyX39) October 9, 2024
Justice for Sanju samson 🥲 pic.twitter.com/e6XimBYBTt
— ❤️🔥 (@Shivaay__7) October 9, 2024
Sanju Samson undoubtedly is the most overhyped & overrated Indian cricketer. 9 years have passed since his international debut and he’s still termed as ‘talented’.
How embarrassing in a country of 1.4 billion if this man is one of your best cricketers.He is a IPL level player.
— Troll cricket unlimitedd (@TUnlimitedd) October 9, 2024
Sanju Samson को अब तीसरे टी20 में मिलेगा मौका?
भारतीय टीम में संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है. संजू सैमसन पहले टी20 में थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी किए इस मैच में उन्होंने 29 रनों की पारी खेली, इस दौरान संजू सैमसन के बल्ले से 6 चौके निकले.
हालांकि दूसरे टी20 में संजू सैमसन के बल्ले से 10 रन निकले, इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए. अब तीसरे टी20 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर उन्हें तीसरे टी20 में मौका देते हैं या नहीं? ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.