ICC WTC FINAL 2023-25 IND VS AUS

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (WTC Final 2023-25) खेलना भारतीय टीम (Team India) के लिए लगभग तय दिख रहा है. भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना तय है. भारतीय टीम इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, टीम इंडिया के फाइनल खेलने की स्थिति बाकी टीमों से बेहतर है.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अगर आने वाले सीरीज में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 3-0 से शिकस्त देने में सफल होती है, तो टीम इंडिया को अधिकारिक तौर पर फाइनल खेलने के लिए 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीतना होगा, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुश्किल नही है.

अब ऐसे में अगर भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच जाती है, तो फाइनल में उसका सामना श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. आइए जानते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final 2023-25) के लिए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का क्या समीकरण बन रहा है, जो लंदन के लॉर्ड्स में भारतीय टीम के सामने होगी.

ऑस्ट्रेलिया का WTC Final 2023-25 खेलने का समीकरण

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमे कंगारू टीम को 8 मैचों में जीत मिली है, तो 3 मैचों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 90 पॉइंट्स और 62.50 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया को इस चक्र में 7 मैच और खेलने हैं, जिसमे 5 मैच भारत और 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इन 7 में से 4 मैच जीतने में सफल रही तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final 2023-25) खेलना तय है.

WTC Latest Updated Points Table
WTC Latest Updated Points Table

श्रीलंका का WTC Final 2023-25 खेलने का समीकरण

अगर श्रीलंका क्रिकेट टीम की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में श्रीलंका ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमे 5 मैचों में टीम को जीत मिली है, तो वहीं 4 मैचों में टीम को शिकस्त झेलना पड़ा है. श्रीलंका की टीम इन 5 मैचों में जीत और 4 में हार के बाद 60 पॉइंट्स और 55.56 के पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है.

श्रीलंका को इस चक्र में अब 4 मैच और खेलने हैं, जिसमे 2 मैच साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जायेगा, तो वहीं 2 मैचों के लिए श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी. अगर श्रीलंका की टीम इन 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर लेती है, तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final 2023-25) खेलना तय हो जायेगा.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का सीरीज जो जीता वो खेलेगा फाइनल

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज फरवरी में खेली जानी है. ये टेस्ट सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. इन दोनों टीमों में से जो भी टीम 2-0 से सीरीज अपने नाम करेगी उसका भारत के साथ फाइनल खेलना तय है.

ALSO READ: PCB अध्यक्ष ने की पुष्टि Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जायेगी टीम इंडिया, रोहित कप्तान, पंत उप कप्तान 8 आलराउंडर्स 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!