Mayank Yadav IND vs BAN STATS

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) भारत के सामने बेहद बेबस नजर आई, टीम के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 43 रनों पर पवेलियन लौट गये.

हालांकि अंत में कुछ अच्छी साझेदारी और बल्लेबाजी की वजह से बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 132 रनों के साथ हासिल कर लिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs BAN पहले टी20 में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गये पहले टी20 मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए. 31.4 ओवर के इस खेल में आइए जानते हैं कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड टूटे.

1.सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत (100 रनों के अधिक के लक्ष्य में)

49 गेंदें बनाम बांग्लादेश, ग्वालियर 2024 (Tar: 128)
41 गेंदें बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2016 (Tar: 100)
31 गेंदें बनाम अफगानिस्तान, ग्रास आइजलेट 2010 (Tar: 116)
30 गेंदें बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2010 (Tar: 112)

2. बांग्लादेश के खिलाफ पॉवरप्ले में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी (टी20I में)

71/2 ग्वालियर 2024
68/1 हांग्जो 2023 (एशियन गेम्स)
63/0 राजकोट 2019

3.बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो का ऑफ स्पिन के खिलाफ टी20I में 2022 से प्रदर्शन

30 पारी
191 रन
11 आउट
औसत 17.36
स्ट्राइक रेट 104.37

4. वाशिंगटन सुंदर ने आज अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 25 साल 1 दिन की उम्र में खेला, ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं, उनसे पहले ऋषभ पंत 24 साल 279 दिन की उम्र में ये कारनामा कर चुके हैं.

5.टी20I में भारत (IND vs BAN) के लिए अपने डेब्यू मैच में मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज

अजित अगरकर बनाम साउथ अफ्रीका जोबर्ग 2006
अर्शदीप सिंह बनाम इंग्लैंड साउथेम्पटन 2022
मयंक यादव बनाम बांग्लादेश ग्वालियर 2024

6.भारत के लिए लम्बे अंतराल के बाद टी20 खेलने वाले गेंदबाज

104 मैच बाद खलील अहमद (2019-24)
86 मैच बाद वरुण चक्रवर्ती (2021-24) *
73 मैच बाद संजू सैमसन (2015-20)
70 मैच बाद शिवम दुबे (2020-23)

7. आज से पहले 2016 में 23 साल की उम्र में एक साथ हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपना डेब्यू किया था और अब 8 सालों बाद 23 साल की उम्र में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक साथ डेब्यू किया है.

8.टी20I में सुपर ओवर मिलाकर भारत के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

12 जीत नवंबर 2021 से फरवरी 2022
12 जीत दिसंबर 2023 – जून 2024
9 जीत जनवरी – दिसंबर 2020
8 जीत जुलाई 2024 – आज तक *

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश पर टूटा 150 kmph का कहर, सूर्या-हार्दिक ने धोया, गंभीर के इस शागिर्द ने 3 साल बाद दिलाया जीत