भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) का मुकाबला खेला गया, जहां पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाया.
भारतीय टीम (Team India) ने 18.5 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत हासिल की है. भारतीय टीम इस जीत के बाद भी पॉइंट टेबल में पाकिस्तान से नीचे चौथे स्थान पर है.
ग्रुप A में न्यूजीलैंड टॉप पर है विराजमान
ग्रुप ए में न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 1 मैच खेला है और टॉप पर है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में भारतीय टीम को 58 रनों से हराया था, जिसके बदले उन्हें 2 पॉइंट मिला और उनका नेट रनरेट +2.900 का है और इसी वजह से टीम पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को अपने पहले मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी, जिसके वजह से उन्हें 2 पॉइंट मिले और उनका नेट रनरेट +1.908 का है और टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है.
इस लिस्ट में अपना 2 मैच खेल चुकी पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसे भारतीय टीम से 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसकी वजह से टीम का नेट रनरेट अब +0.555 का है और टीम के पास 2 पॉइंट हैं.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बावजूद भी चौथे स्थान पर है, क्योंकि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से हार की वजह से टीम का नेट रनरेट -1.217 का है टीम चौथे स्थान पर मौजूद है. वहीं अपने दोनों मैच गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम सबसे नीचे 5वें स्थान पर है और उसका बाहर होना तय है.
ग्रुप बी में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने टॉप 2 पर बना रखी है जगह
ग्रुप बी की बात करें तो ग्रुप बी में इंलैंड की टीम नंबर 1 पर है, तो साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 पर मौजूद है, दोनों टीमों ने अभी तक सिर्फ 1-1 मैच खेला है और अपने मुकाबले जीतकर 2-2 अंक के साथ नंबर 1 और 2 पर हैं. इंग्लैंड का नेटरन रेट +1.050 का है, तो वहीं साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +0.773 का है.
ग्रुप बी में बांग्लादेश की टीम 1 मैच जीतकर और 1 हारकर तीसरे स्थान पर है, तो वहीं वेस्टइंडीज की हालत बेहद खराब है और टीम चौथे स्थान पर है. वहीं स्कॉटलैंड की टीम 5वें स्थान पर है.