भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) का दौरा किया था, इस दौरान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वहां 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज का पहले टी20 सीरीज खेला गया, जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. वहीं वनडे सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
अब इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाना है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) चक्र में तो इन दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज नही खेली जानी है, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-26 (ICC World Test Championship 2025-26) चक्र में इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
रोहित शर्मा ही होंगे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-26 तक Team India के कप्तान
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा अब 38 साल के हो गये हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक और टेस्ट क्रिकेट या फिर वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-26 में भी टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
वहीं भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम का नया उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया को एक टेस्ट कप्तान की जरूरत होगी और ऋषभ पंत टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे है, ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है.
7 आलराउंडर्स को दिया जा सकता है Team India में मौका
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, उन्होंने अलग तरह का क्रिकेट खेलने की शुरुआत किया है. इसका नजारा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब भारत ने सिर्फ 2 दिन में टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. ऐसे में बीसीसीआई अब ऐसे खिलाड़ियों को मौका देगी जो बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर सकें.
श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इसकी झलक टीम इंडिया में देखने को मिल सकती है. अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बतौर आलराउंडर्स खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, वहीं आकाश दीप भी अच्छी बल्लेबाजी का दमखम रखते हैं, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया है.
श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है 16 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आकाशदीप