IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, बुमराह, यशस्वी, गिल, पंत बाहर, इन्हें मिला मौका

IND vs SA: भारतीय टीम का इस साल कई देशो के साथ मुकाबला होना है. बांग्लादेश के खिलाफ अभी टी20 सीरीज शुरू होनी है. इसके बाद भारतीय टीम का केवल टेस्ट सीरीज का मुकाबला होना है. टी20 का भी इस बीच एक सीरीज खेलनी है. जिसमे भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की भिड़ंत होगी. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी.

जिसमें 4 टी20 मैच खेलना है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही खेला जाना है. जिसकी शुरुआत पहला टी20 मैच 8 नवम्बर से खेला जाना है. सीरीज का दूसरा टी20 10 नवम्बर में खेला जाना है. तीसरा टी20 13 नवम्बर, चौथा टी20 16 नवम्बर को खेला जाना है.

IND vs SA में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह यशस्वी समेत ये खिलाड़ी बाहर

साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) 16 नवम्बर को अंतिम मैच खेला जायेग वही 22 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट मैच में पहला टेस्ट खेला जायेगा. जिसकी वजह से भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी. इसी बीच तीनो फ़ॉर्मेट खलेने वाले खिलाड़ी का चयन टी20 में होना मुश्किल है. इसलिए इस सीरीज (IND vs SA) में यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सिराज, आकाशदीप, समेत कई खिलाड़ी इस सीरीज में मौका नहीं मिलेगा वह ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकते है.

सूर्या की कप्तानी साउथ अफ्रीका जाएगी भारतीय टीम

टी20 विश्वकप 2026 तक के लिए भारतीय टीम के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे (IND vs SA) के लिए भी सूर्या की कप्तानी भारतीय टीम रवाना होगी. इस टीम में कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. अभिषेक शर्मा ऋतुराज के साथ ओपनिंग के लिए चयन होगा. वही विकेटकीपर संजू सैमसन और ईशान को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या और शिवम् दुबे ऑलराउंडर हो कर टीम से जुड़ सकते है. गेंदबाजी में मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा खेलते नजर आयेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा.

ALSO READ:गंभीर के कोच बनने के बाद CSK-MI के इन 5 खिलाड़ियों के करियर का बंटाधार, गंभीर नहीं दे रहे मौका