बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ ऑलराउंडर अस्पताल में हुआ भर्ती
बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे धाकड़ ऑलराउंडर अस्पताल में हुआ भर्ती

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज जा आगाज 6 अक्टूबर को होने वाला है. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के बाद टी20 के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. वही कुछ खिलाड़ी को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. जिनको आने वाले 8 टेस्ट मैच खेलने है. अब टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिससे कोच और कप्तान को बड़ा झटका लगा है. सीरीज के पहले ही घातक ऑलराउंडर अस्पताल में भर्ती हो गए है. आई जानते है पूरी खबर

भारतीय टीम का यह घातक ऑलराउंडर हुआ अस्पताल में भर्त्ती

भारत बनाम न्यूजीलैंड का टेस्ट होने वाला है. उससे पहले ईरानी कप लखनऊ में खेला जा रहा है. इसके लिए कई खिलाड़ी के लिए बेहद अहम् घरेलु टूर्नामेंट में है. इसके जरिये ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम वापसी का इंतजार है. इसमें एक खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर है. उनका ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में खेलना बेहद जरुरी है. वह इस समय ईरानी कप में मुंबई टीम का हिस्सा है. उन्होंने मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने उतरे और 39 रन बना सके. लेकिन  इस 39 रन में उनकी संघर्ष की कहानी मीडिया रिपोर्ट में खुलासा है. वह पूरे दिन ठीक नहीं थे कुछ भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे है थे. रिपोर्ट में कहा गया कि,

“शार्दुल को तेज बुखार था, जिसके चलते उन्हें लखनऊ में लोकल हॉस्पिटल में ले जाना पड़ा.  ठाकुर पूरे दिन ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, उन्हें तेज बुखार था, यही मुख्य कारण था कि वह देर से बल्लेबाजी करने आए। वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और दवा लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में सो गए लेकिन कमजोरी महसूस होने के बावजूद वह बल्लेबाजी करना चाहते थे.

ईरानी कप में शार्दुल ठाकुर बुखार होने के बावजूद वह मैदान में बल्लेबाजी करने गए. रिपोर्ट में कहा गया जिसके बाद  मलेरिया और डेंगू के लिए उनका ब्लड टेस्ट करवा लिया है और अब रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शार्दुल टीम में हो सकते है शामिल

बता दें. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर में शार्दुल ठाकुर बेहतरीन विकल्प और एकलौता भी है. ऐसे में उनका सेहत सही रहता है और बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते है तो उनका टीम में शामिल होना पक्का हो जायेगा.

ALSO READ:बांग्लादेश को 2-0 और न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर भी WTC Final की रेस से बाहर हो सकती है टीम इंडिया, इस समीकरण से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में होगा फाइनल!