भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम किया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया है.
अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सामना टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से होगी, जहां भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए देखते हैं क्या हो सकती है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की सम्भावित प्लेइंग 11.
मोहम्मद सिराज और केएल राहुल हो सकते हैं Team India से बाहर
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज को हर हाल में जीतना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया था, लेकिन उसके अलावा वो पुरे सीरीज में और कुछ खास नही कर सके.
ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग 11 में मौका देने के बारे में सोच सकते हैं. सरफराज खान ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था, उस सीरीज में केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गये थे, इस दौरान सरफराज खान को 3 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमे उन्होंने 3 बार अर्धशतक लगाया था.
वहीं बात अगर मोहम्मद सिराज की करें तो मोहम्मद सिराज ने भी इस सीरीज के 4 पारियों में कुछ खास नही किया है. पहले और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 2-2 विकेट लिए हैं, लेकिन दोनों टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के विकेट का कोटा खाली रहा है, ऐसे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में मौका मिल सकता है.
स्पिनर्स के खिलाफ श्रीलंका में न्यूजीलैंड ने स्पिन के खिलाफ टेके घुटने
न्यूजीलैंड की टीम जब श्रीलंका दौरे पर थी, तो टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर के खिलाफ खूब संघर्ष किया. श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले स्पिनर ने न्यूजीलैंड को खूब परेशान किया और यही कारण रहा कि न्यूजीलैंड की टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा था.
अब जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आ रही है, तो भारतीय टीम (Team India) उन्हें स्पिनर्स ट्रैक पर खिला सकती है और उसका पूरा फायदा उठाते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर सकती है, ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 1 पेसर के बजाय 1 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं और ऐसे में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.