WTC Final IND vs SL 2023-25
ऑस्ट्रेलिया बाहर! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है WTC Final, जानिए किन समीकरण से है ये मुमकिन

ICC WTC Final 2023-25: भारतीय टीम (Team India) ने कल बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को सीरीज में 2-0 से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में नंबर 1 की दावेदारी मजबूत कर ली है. वहीं श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 2-0 से हराकर एशिया में अपना वर्चस्व कायम किया है. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम दूसरे स्थान पर है.

श्रीलंका की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (ICC WTC Final) खेलने की सम्भावना बढ़ गई है. आइए नजर डालते हैं कि लंदन के लॉर्ड्स में किन समीकरण के द्वारा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेला जा सकता है.

भारत या ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर WTC Final में पहुंच सकता है श्रीलंका

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम इस समय 11 मैचों में 8 में जीत के साथ 74.24 की पीसीटी के साथ नंबर 1 पर मौजूद है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 मैचों में 8 जीत और 62.50 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.

वहीं श्रीलंका की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 55.56 के पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा श्रीलंका की टीम को अब 2 टेस्ट सीरीज और खेलनी है, जिसमे 1 टेस्ट सीरीज श्रीलंका में और दूसरा टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. अब अगर श्रीलंका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलना है, तो भारत या ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम को पछाड़ना होगा.

WTC Points Table Update
WTC Points Table Update

आइए जानते हैं किन समीकरण से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (ICC WTC Final) में भारतीय टीम अपनी जगह बना सकती है.

1.साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को 2-0 से हरा दे श्रीलंका

श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर ऐसे में श्रीलंका की टीम इन दोनों ही टीमों को 2-0 से हरा देती है, तो श्रीलंका की टीम अपने 13 मैचों में 9 जीत और 69.23 पीसीटी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जायेगी और सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी.

हालांकि ऐसा होने की सम्भावना बेहद कम है, लेकिन अगर श्रीलंका ने किसी भी तरह से ये कारनामा कर लिया तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद होगा, क्योंकि इस समय तक भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए इतना पीसीटी रखना मुमकिन नही है.

2.साउथ अफ्रीका से ड्रा खेले श्रीलंका

श्रीलंका की टीम अगर साउथ अफ्रीका से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा खेले तो भी वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC WTC Final) में अपनी जगह बना सकता है. इस परिस्थिति में श्रीलंका के 61.53 पीसीटी होगा, हालांकि इस पीसीटी के लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया कप अपने घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त देनी होगी.

अगर ऐसा हुआ तो उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 4-0 या फिर 5-0 से जीतना होगा, जो कि मुमकिन नही है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ श्रीलंका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC WTC Final) में पहुंच जाएगी.

3. ऑस्ट्रेलिया को हराए और साउथ अफ्रीका से हार जाए

श्रीलंका को बाकी के बचे अपने 4 मैचों में 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका में खेलना है, तो वहीं 2 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में खेलना है, ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में न्यूजीलैंड की तरह 2-0 से हरा दे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 0-2 से हार जाए तो भी फाइनल में अपनी जगह बना सकती है.

इस परिस्थिति में श्रीलंका के 53.84 का पीसीटी होगा, जो उसके लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC WTC Final) का रास्ता खोल सकता है. वहीं अगर साउथ अफ्रीका से 1 मैच में हारे और दूसरा मैच ड्रा करा ले तो श्रीलंका का पीसीटी इस परिस्थिति में 56 का होगा.

ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हरा दे या फिर 2-2 से सीरीज ड्रा करा दे ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC WTC Final) से बाहर हो जाएगी और फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होगा.

WTC Final में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को जीतने होंगे 4 मैच और खेलना होगा 1 ड्रा

भारतीय टीम मौजूदा समय में 11 मैचों में से 8 में जीत और 2 हार एवं 1 ड्रा के साथ 98 पॉइंट्स और 74.26 के पीसीटी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. अब भारतीय टीम को बिना किसी टीम पर निर्भर रहे अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC WTC Final) में पहुंचना है, तो उसे बाकी बचे 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल करना होगा तो 1 मैच ड्रा खेलना होगा.

भारतीय टीम को इसी महीने से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने आम कर लिया तो फिर उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल करना होगा और 1 मैच ड्रा खेलना होगा. श्रीलंका से सबसे ज्यादा खतरा ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC WTC Final) खेलने पर है.

ALSO READ: मोहम्मद शमी की फूटी किस्मत, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिर हुए चोटिल, ठीक होने में लग जाएगा इतना समय