Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज कानपुर में खत्म हुआ, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से अपने नाम किया. भारत (Indian Cricket Team) की जीत में सबसे बड़ी भूमिका जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जब भी विकेट की जरूरत होती थी वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर आते थे और बुमराह बिना उन्हें निराश किए उन्हें विकेट निकालकर देते थे.
भारतीय टीम के 2-0 से सीरीज जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज को लेकर बात की, इसके साथ ही उन्होंने आकाश दीप (Akash Deep) को लेकर भी बात की. आइए जानते हैं भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मैच के बाद क्या कहा है.
मै जादूगर कहलाने में विश्वास नही करता: Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट झटके, वहीं दूसरे पारी में भी इस खिलाड़ी ने 3 विकेट झटकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस दौरान कहा कि
“यह वाकई बहुत अच्छा लग रहा है. मैं उन सभी विशेषणों (जादूगर कहलाने) के बारे में नहीं सोचता. यह जीत हासिल करना वाकई अच्छा है, हमने कुछ दिन गंवाए थे. जिस तरह से हमने कल बल्लेबाजी की और यह हमारी फिटनेस के लिए एक परीक्षा थी और साथ ही आप देख सकते हैं कि मौसम कितना गर्म है, हर दिन गेंदबाजी करना और प्रभाव पैदा करने की कोशिश करना, यह वाकई एक खास जीत है.”
उन्होंने आगे कहा कि
“आप अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह कहना आसान है, करना मुश्किल, क्योंकि आपने बहुत क्रिकेट खेला है और अलग-अलग सतहों पर खेला है, आप समाधान ढूंढते हैं, यह विकेट चेन्नई में जो मिला था उससे बिल्कुल अलग था, इसलिए जल्दी से दूसरों से बात की और सबसे अच्छा विकल्प खोजने की कोशिश की.”
अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने कहा कि
“मुझे वह चुनौती पसंद है जब आप अपनी प्रकृति के खिलाफ जाते हैं, परिस्थितियां अनुकूल नहीं होती हैं, विकेट अनुकूल नहीं होता है, आप कैसे जवाब पाते हैं, ये सभी लड़ाइयां मुझे वाकई पसंद हैं. हमने भारत में बहुत क्रिकेट खेला है, आप विकेट की प्रकृति को समझते हैं और एसजी गेंद कभी-कभी रिवर्स भी होती है लेकिन कभी-कभी नमी के कारण आप गेंद को सूखा नहीं रख पाते हैं, इसलिए आप समाधान ढूंढते हैं और अन्य खिलाड़ियों के साथ भी इस पर चर्चा करते हैं.”
आकाश दीप के साथ बातचीत का Jasprit Bumrah ने किया खुलासा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस दौरान आकाश दीप के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में बताया. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि
“वह (आकाश दीप) स्पैल से पहले अक्सर मेरे पास आता है और मुझसे पूछता है कि क्या हो रहा है और मुझे क्या करना चाहिए, हमने कई रोचक बातचीत की है, वह गेंद पर जो ऊर्जा लाता है, वह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और जब वह गेंदबाजी करता है, तो उसके पास बहुत हिम्मत होती है और यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत है. उम्मीद है कि वह और मजबूत होगा.”
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आगे कहा कि
“हमें विश्व कप के बाद ब्रेक मिला, हम टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे थे और आपको यह ध्यान में रखना होगा, जाहिर है कि आप समझते हैं कि आपको कितने ओवर गेंदबाजी करनी है और आपका शरीर कैसा है, शेड्यूल कैसा दिख रहा है, हमारे पास आगे एक लंबा सीजन है और इसलिए हमें ब्रेक मिला, परिवार के साथ कुछ समय बिताने का और फिर हम काम पर लग जाते हैं.”