Najmul Hossain Shanto: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा मैच कानपुर में खेला गया, इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया. पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रनों से हराया, तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच ड्रा की ओर जा रहा था, लेकिन चौथे दिन भारत ने बैजबॉल को भी पीछे छोड़ते हुए सिर्फ डेढ़ दिन में मैच अपने नाम किया.
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के पास इस मैच को ड्रा कराने का पूरा मौका था, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज ऐसा नही कर सके, जिसके बाद अब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Najmul Hossain Shanto ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto), बांग्लादेश की हार के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं, उनके मुंह से शब्द नही निकल रहे थे. नजमुल हसन शांतो ने प्रेस कांफ्रेंस में इस हार का जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को ठहराया. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा कि
” दोनों टेस्ट मैचों में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इन परिस्थितियों में हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.”
नजमुल हसन शांतो ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“अगर आप हमारे बल्लेबाजों को देखें तो हमने 30-40 गेंदें खेलीं और आउट हो गए. उस समय अश्विन और जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने मैच और सीरीज का रिजल्ट पलट दिया, उस साझेदारी की वजह से हम उस मैच में हार गए. मोमिनुल ने जिस तरह से इस पारी में बल्लेबाजी की, वह अच्छी थी, लेकिन काम नहीं बना.”
बांग्लादेश से रवाना होने से पहले Najmul Hossain Shanto ने भारत को दी थी खुली चेतावनी
बांग्लादेश की टीम जब बांग्लादेश से भारत के लिए रवाना हुई थी, उस समय बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भारत को खुली चुनौती दी थी. बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से मात दी थी, उसके बाद जब बांग्लादेश, भारत के लिए रवाना होने वाली थी, तो मीडिया के सामने नजमुल हसन शांतो ने कहा कि हम भारत जीतने के लिए जा रहे हैं. हम भारत में कोई ड्रा खेलने या हारने नही जा रहे हैं.
नजमुल हसन शांतो ने ढाका से भारत के लिए उड़ान भरने से पहले मीडिया के सामने कहा था
“यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी.”
नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा था कि
“एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है. प्रत्येक सीरीज एक अवसर है. हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे.”