Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसका पहले ढ़ाई दिन का खेल बारिश और गीली आउटफिल्ड की वजह से नही खेला जा सका था. उसके बाद जब भारतीय टीम (Team India) मैदान पर उतरी तो टीम इंडिया का माइंडसेट अलग था, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 अंदाज में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आई. भारतीय टीम ने चौथे दिन 34.2 ओवर में 285 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी.
अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद इस पर बात की है और उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरी थी.
हम 100-120 रनों पर भी आउट होने को तैयार थे: Rohit Sharma
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को सिर्फ ढ़ाई दिन में हराकर टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
“(खराब मौसम के कारण) ढ़ाई दिन गंवाने के बाद जब हम चौथे दिन मैदान पर आए, तो उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं. जब वे 233 रन पर आउट हो गए तो यह हमारे द्वारा बनाए गए रनों के बारे में नहीं था बल्कि हम उन्हें कितने ओवर करेंगे इस बारे में था.”
भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाजी पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि
“इस पिच पर नतीजा हासिल करना शानदार प्रयास था. यह एक जोखिम था, जिसे हम लेने को तैयार थे, क्योंकि जब आप इस तरह से बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं, तो आप कम स्कोर पर आउट हो सकते हैं, लेकिन हम इसके लिए तैयार थे, भले ही हम 100-120 रन पर आउट हो जाएं.”
आकाश दीप की तारीफ़ में Rohit Sharma ने कही ये बात
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद युवा भारतीय खिलाड़ी आकाश दीप की तारीफ़ की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश दीप की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“वह (आकाश दीप) अच्छा दिख रहा है. उसने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है. जब आप इस तरह से ऊपर आते हैं, तो आपने बहुत सारे ओवर फेंके होते हैं. उसके पास गुणवत्ता और कौशल है. शरीर भी अच्छा है और लंबे स्पैल भी डाल सकता है. आपको अपनी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करनी होगी.”