न्यूजीलैंड
IND vs NZ: सिराज, बुमराह बाहर, ईशान, ऋतुराज की चमकी किस्मत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आखिर टेस्ट मैच के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच का आगाज होगा. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह एक बेहद अहम मुकाबला होगा. होम सीरीज होने के नाते भारत यह सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी. सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को, दूसरा 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा.

इस भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना होगा जिसके वजह से कुछ खिलाड़ी आराम करते दिखायी देंगे. पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में, दूसरा 23 से 28 अक्टूबर तक पुणे में और तीसरा 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज, बुमराह बाहर

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाने है उसके बाद 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया इस तरह से अभी भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. जिसमे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी भारत कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा. ऐसे में बुमराह का फिट होना बेहद जरुरी होगा. वही सिराज को भी आराम दिया जा सकता है. जिसके बाद भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी भी होनी है. भारत बाए हाथ के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वह टेस्ट खेलकर अपना फॉर्म वापस पाना चाहेंगे.

ईशान, ऋतुराज की हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में बड़ी वापसी ईशान किशन की हो सकती है. वह जिस तरह से घरलू टूर्नामेंट में रन बना रहे है. वह ईरानी कप में ऋतुराज और ईशान दोनों को खिलाया जा रहा है जिसके बाद अपने बल्ले से ये दोनों बल्लेबाज रन बरसा कर भारतीय टीम में एंट्री ले सकते है. ईशान का टी20 में भी चयन नहीं किया गया था. जिसके बाद अब या उम्मीद की जा रही है वह ध्रुव जुरैल की जगह टीम में ले सकते है. वही ऋतुराज को भी सरफराज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ , केएल राहुल,  शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, यश दयाल

ALSO READ:IPL 2025: “ना ना कह कर भी 10 IPL…”महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ये क्या बोल गये शाहरुख खान, मचा बवाल