भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट के बाद अब टी20 का रोमांच शुरू होने वाला है. 3 टी20 मैच के लिए BCCI ने शनिवार शाम को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर से ग्वालियर मैदान में खेला जायेगा. वही दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमें हैदराबाद स्टेडिया में 12 अक्टूबर को खेलेगी. इस सीरीज में भारत के सभी मुख्य खिलाड़ी को आराम दे दिया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या की कप्तानी में इन खिलाड़ी का हुआ चयन
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे. वही इस सीरीज में बुमराह, गिल, यशस्वी को आराम दिया गया है. वही ऋषभ पंत सिराज भी नहीं है. वही कुछ खिलाड़ी ईरानी कप में व्यस्त है. ऐसे में कई युवा खिलाड़ी की लाटरी लग गयी है. इस मैच में ओपनर के लिए अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, और सूर्या को चुना गया है. वही विकेटकीपर में पंत-जुरैल को बाहर रखा गया है. जितेश शर्मा को मौका दिया गया है.
मयंक यादव की चमकी किस्मत, हर्षित, चक्रवर्ती को भी मौका
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 मैच के लिए 157 के रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले मयंक यादव को भी मौका मिला है. इतने कम उम्र में मौका दिया गया है. वही हर्षित राणा , अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज के रूम में चुना है. नितीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. शिवम् दुबे भी टीम में चुने गए है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव