भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया टी20 कप्तान बनाया गया है. हालांकि टीम में किसी खिलाड़ी को उप कप्तान नही बनाया गया है.
टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मौजूद हैं, लेकिन उन्हें टीम की उप कप्तानी नहीं सौंपी गई है. इसके अलावा बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तय हुई Team India की प्लेइंग 11
पहले टी20 में भारत के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं नंबर 3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में हार्दिक पंड्या नंबर 4 पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
नंबर 5 पर बतौर फिनिशर रिंकू सिंह नजर आने वाले हैं. वहीं उनका साथ देने के लिए टीम में रियान पराग, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर बतौर आलराउंडर नजर आने वाले हैं.
मयंक यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका
कप्तान सूर्यकुमार यादव, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 150kmph से लगातार गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. वहीं उनके अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह दूसरे गेंदबाज के रूप में नजर आने वाले हैं.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव