ICC WTC POINTS TABLE IND VS BAN

WTC Final 2023-25: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर (Kanpur Test) के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पर हर मामले में बेहतर साबित हुई. टीम इंडिया ने पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी के बदौलत 300 रनों का आंकड़ा पार किया. फिर तेज गेंदबाजों की मदद से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को मात्र 149 रनों पर समेट दिया.

इसके बाद दूसरी पारी में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा और बांग्लादेश को शिकस्त देकर 280 रनों से मैच अपने नाम किया इसके साथ ही 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली. वहीं दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा. इस मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ बांग्लादेश 107 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी है.

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो टीम इंडिया को होगा WTC Final में बड़ा नुकसान

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी भी टॉप पर बनी हुई है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के चक्र में भारतीय टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, इस दौरान भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 1 मैच टीम इंडिया ने ड्रा खेला है. इसके अलावा भारतीय टीम को 2 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

WTC 2023-25 में कुल 7 मैच में जीत हासिल करने के वजह से टीम इंडिया के 86 पॉइंट्स (WTC Final) हैं और इस दौरान भारतीय टीम का पीसीटी 71.67 का है. वहीं, बांग्लादेश की टीम 39.29 प्रतिशत अंकों के साथ 6वें स्‍थान पर है. अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ या फिर ड्रा खेला जाता है, तो फिर इस स्थिति में दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांटे जायेंगे.

भारतीय टीम को 4 अंक जरूर मिलेंगे ऐसे में भारतीय टीम का 90 पॉइंट्स हो जायेंगे, लेकिन टीम इंडिया का पीसीटी घटकर  68.18 प्रतिशत ही रह जाएगा, ऐसे में भारतीय टीम सीरीज तो जरुर 1-0 से जीत जाएगी, लेकिन उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट टेबल (WTC Final) में नुकसान उठाना पड़ेगा.

भारतीय टीम पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर ही मौजूद रहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और भारत के बीच का अंतर 9 से घटकर सिर्फ 6 का ही रह जाएगा. वहीं अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती तो उसका पीसीटी 73.72 का हो जाता. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच का अंतर 12 के आसपास हो जाता.

WTC Final में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे 9 में से अब 5 मैच

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट रद्द या ड्रा होने के बाद भारतीय टीम के पास सिर्फ 8 मैच बच जायेंगे, ऐसे में अब टीम इंडिया को 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी, जिससे भारतीय टीम बिना किसी और टीम के रहमोकरम के बिना आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी.

भारतीय टीम को भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जाकर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. अब भारतीय टीम (WTC Final) को इन 8 मैचों में से 5 मैच में जीत हासिल करना है. इन 8 मैचों में से 3 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम जीत हासिल कर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 5 मैचों में से 2 में हर हाल में जीतना होगा.

ALSO READ: BCCI ने CSK के पक्ष में लिया फैसला अब 3-4 नही बल्कि इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है हर फ्रेंचाइजी, धोनी का आईपीएल 2025 खेलना हुआ तय