भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बीच दूसरा टेस्ट के रोमांच बारिश ने खराब किया हुआ है. पहले दिन का खेल 35 ओवर होने के बाद अब दूसरे दिन का पूरा खेल रद्द हो गया. लेंकिन अब इंटरनेशनल मुकाबला ही नहीं घरेलु टूर्नामेंट का भी रोमांच बढ़ गया है. हाल ही में BCCI ने ईरानी कप के लिए टीम का ऐलान किया. जिसमे महराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान हुआ. घरेलु टूर्नामेंट में कुछ प्लेयर्स को छोड़ सारे अंतराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे है.
दलीप ट्रॉफी में भी कुछ खिलाड़ी को छोड़कर भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे है. अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे एक भारतीय खिलाड़ी का जबरदस्त रोड एक्सीडेंट हो गया है.
इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, टूर्नामेंट से हुआ बाहर
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा सरफराज खान के भाई मुशीर खान जो ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे की कप्तान वाली मुंबई टीम के खिलाड़ी है. जो ईरानी कप जो पहले मुंबई से लखनऊ के एकाना में शिफ्ट कर दिया गया. वहा टूर्नामेंट में हिस्सा के लिए अपने घर आजमगढ़ से लखनऊ के लिए जा रहे थे. उनका पूर्वांचल एक्सप्रेस पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी और बड़ा एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उनको मेदांता अस्पताल में भारतीय कराया गया है.
अस्पताल से आई रिपोर्ट, अब इतने दिन नहीं खेल सकते क्रिकेट
मुशीर खान को एक्सीडेंट में गंभीर चोट आई है. हालाँकि अस्पताल के तरफ से ये बताया गया है कि वह खतरे से बाहर है.लेकिन अब वह क्रिकेट से लम्बे समय के लिए दूर होना पड़ेगा. वही BCCI हरकत में आ चुकी है. मुशीर खान को वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल से मुंबई ले जायेंगे. वह अपनी अधिकृत अस्पताल में खास देख रेख में रखे जायेंगे.
मुशीर खान इधर क्रिकेट में व्यस्त शेड्यूल था. वह ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलने वाले थे। इसके बाद रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के लिए खेलने वाले थे। ईरानी खेल के बाद मुंबई 11 अक्टूबर को बड़ौदा के खिलाफ अपने रणजी अभियान की शुरुआत करेगी। उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में एक 181 रन की यादगार पारी खेल कर अपनी टीम की लाज बचायी थी.