IND vs BAN TEST SERIES
कानपुर टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता है ये दिग्गज, देश के लिए आखिरी बार मैदान पर आ सकता है नजर

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले टेस्ट को भारतीय टीम (Team India) ने 280 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, वहीं दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका है. वहीं कल पुरे दिन बारिश होने की सम्भावना है.

अगर कल का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, तो सिर्फ 3 दिन में इस मैच का परिणाम निकलना मुश्किल ही होगा. ऐसे में कल के खेल के बाद तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी कि ये मैच ड्रा होगा या परिणाम निकलेगा.

IND vs BAN: मैच हुआ रद्द तो भारतीय टीम जीत जायेगी सीरीज

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाला ये दूसरा टेस्ट मैच अगर बारिश की वजह से रद्द रहा तो टीम इंडिया के लिए ये सीरीज के लिहाज से अच्छी खबर है. भारतीय टीम 1-0 से ये सीरीज अपने नाम कर लेगी. हालांकि अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम को काफी नुकसान हो सकता है.

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023-25 (ICC WTC Final 2023-25) से पहले कुल 9 मैच खेलने हैं, ऐसे में अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो सिर्फ 8 मैच ही शेष रह जायेंगे और इन 8 मैचों में से फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

भारतीय टीम (IND vs BAN) को इसके बाद 3 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में ही खेलना है, लेकिन बाकी के 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में होगा, जिसमें से 2 मैच जीतना आसान नही होने वाला है. अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती तो फिर उसे ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 1 मैच जीतना होता.

हालांकि भारतीय टीम WTC फाइनल में अपनी जगह बना सकती है, लेकिन उसके लिए उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम पर निर्भर रहना होगा, वहीं भारत को 5 मैचों की सीरीज में हराते ही ऑस्ट्रेलिया टीम WTC फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

ALSO READ: India vs Bangladesh: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन से पहले आई बुरी खबर, कल नही खेला जा सकेगा मैच, टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान!